Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान को श्रीलंका बनाकर ही मानेगा चीन, जानते हैं शहबाज मगर मजबूरी है

पाकिस्तान को श्रीलंका बनाकर ही माानेगा चीन

पाकिस्तान को भी चीन श्रीलंका (Sri Lanka)  बनाने के कगार पर ले आया है। शहबाज सरकार को शी जिनपिंग भारी-भरकम ब्याजदर और मनमानी शर्तों पर कर्ज देने के लिए तैयार हो गए हैं। सीपेक का काम फिर से शुरु होगा। ट्रांसपोर्ट और इन्फ्रास्ट्रक्चर में चीन निवेश करेगा। शहबाज शरीफ को पता होना चाहिए कि शी जिनपिंग ने श्रीलंका (Sri Lanka) को दीवालिया बनाने और दुनिया भर में तमाशा बनाने में चीन का ही योगदान था।

श्रीलंका (Sri Lanka) में चीन के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट चल रहे थे जिनके पूरे होने के बाद भी उनपर चीन का ही कब्जा रहता था। वहीं श्रीलंका (Sri Lanka) के वदेशी कर्ज में से लगभग 51 फीसदी हिस्सा चीन से ही था। श्रीलंका के बुरे समय में चीन ने अपना पल्ला झाड़ लिया। अब पाकिस्तान के पास भी चीन के अलावा कोई और सहारा नहीं है। पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था कई वर्षों से अंधकार में है। कोरोना ने हालत और खराब कर दी। इसके बाद भीषण बाढ़ से अर्थव्यवस्था  और ज्यादा तबाह हो गई।

इसे भी पढ़ेंः कटोरा लेकर बीजिंग पहुंचे पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ

जिस प्रोजेक्ट को गति देने की बात चीन और पाकिस्तान कर रहे हैं, भारत उसपर आपत्ति जताता रहा है। चीन पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर पीओके से होकर गुजरता है। भारत ने कड़े लहजे में बताया है कि यह हमारी संप्रभुता को चोट पहुंचाने की तरह है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी एससीओ की एक बैठक में चीन को जमकर सुनाया और पाकिस्तान के साथ साठगांठ की पोल खोलकर रख दी। चीन के पश्चिमी शिंजियांग क्षेत्र से पाकिस्तान के लिए रेल, रोड और गैस पाइपलाइन का यह प्रोजेक्ट कई सालों से ढीला हो गया। अब चीन ने इसी को गति देने का वादा किया है।

यह चीन के बेल्ट ऐंड रोड इनीशिएटिव का हिस्सा है। इसके बीच चीन का बड़ा स्वार्थ छिपा  है। वह इसी रास्ते से मध्य एशिया में अपना व्यापार आसान करना चाहता है। शी ने कहा, ग्वादर पोर्ट का इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारने की जरूरत है। वहीं कराची को जोड़ने वाली रेलवे लाइन का भी कम तेज किए जाने को लेकर शी ने  वादा किया है। यह प्रोजेक्ट काफी पुराना है लेकिन अधूरा पड़ा है। आर्थिक नुकसान की वजह से इसे 1999 में बंद कर दिया गया था। 20 साल बाद 2020 में आंशिक रूप से इसे शुरू किया गया है।

पाकिस्तान के सियासी हालात की तो यहां ऐसा लगता है कि भविष्य में गृह युद्ध छिड़ जाएगा। इमरान खान ने अपनी दूसरी रैली की घोषणा कर दी है और उनका कहना है कि जब तक चुनाव का ऐलान नहीं हो जाता लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा।