Hindi News

indianarrative

Taliban Fighters Interview: अफगानिस्तान महिलाओं को अधिकार देने के सवाल पर हंसने लगे तालिबानी, देखें इंटरव्यू

photo courtesy google

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां की स्थिति हर किसी के लिए चिंता विषय बनी हुई है। हर कोई अफगानिस्तान की हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर तालिबानियों की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें वो महिलाओं को अधिकारों को दिए जाने के सवाल पर ठहाके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में महिला पत्रकार तालिबानी लड़ाकों से पूछ रही हैं कि क्या उनके राज में अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: 32 दिन बाद गिरे डीजल के दाम, जानें आपके शहर में पेट्रोल कितना हुआ सस्ता

वीडियो में इस सवाल का जवाब देते बुए तालिबान आंतकी कहते हैं कि इस्लामिक कानून यानी शरिया के मुताबिक, महिलाओं को सारे अधिकार मिलेंगे। इसके बाद महिला पत्रकार पूछती है कि क्या अफगानी नागरिकों को किसी महिला को वोट देकर सत्ता में लाने का अधिकार होगा। इस सवाल का जवाब दिए बिना, तालिबान आतंकी ठहाके लगाते हसंते हैं और कैमरा बंद करने के लिए कहते हैं। वीडियो में एक आतंकी कहता सुना जा सकता है- 'It made me laugh' यानी इस सवाल पर मुझे हंसी आ गई।

आपको बता दें कि काबुल में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में तालिबान ने कहा कि इस्लामिक कानून के मुताबिक, महिलाओं के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा। तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि 'महिलाएं भी समाज में सक्रिय रहेंगी लेकिन इस्लामिक कानून के तहत।' अफगानिस्तान की पहली महिला मेयर ज़रीफा गफारी कहती हैं कि वो इंतजार कर रही हैं कि तालिबान आकर उन्हें और उनके जैसे लोगों को मौत के घाट उतारे।