Hindi News

indianarrative

Taliban ने Kabul में BBC के संवाददाता सहित 9 विदेशियों किया अपहरण, यूनाईटेड नेशंस और पश्चिमी देशों में हाहाकार

काबुल में तालिबान ने बीबीसी के संवाददाता समेत 9 को अपहरण कर बंधक बनाया

अफगानिस्ता की राजधानी काबुल से बड़ी खबर आ रही है कि तालिबान ने बीबीसी के पूर्व जर्नलिस्सट एंड्रयू नॉर्थ को अगवा कर लिया है। तालिबान ने पश्चमी देशों और पश्चिमी मीडिया पर दबाव बनाने के लिए कुछ विदेशियों के एक ग्रुप को अगाव कर बंधक बनाया है। इन्हीं बंधकों में बीबीसी का यह पूर्व जर्नलिस्ट भी शामिल है। बीबीसी में काम कर चुके एड्रयू बैरूत और बगदाद के आतंकवाद की खबरें दुनिया को देते रहे हैं। वो यूनाईटेड नेशंस के लिए भी काम कर चुके हैं और आजकल स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर अफगानिस्तान में न्यूज गैदरिंग कर रहे थे।

बीबीसी के पूर्व संवाददाता एंड्रयू नॉर्थ और गैंडोमैक रेस्टोरेंट के मालिक पीटर जुवेनल के अलावा सात अन्य पश्चिमी देशों के नागरिकों को तालिबान ने अगवा कर बंधक बनाया है। यह जानकारी अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने दी डेली मेल डॉट यूके को दी है। सालेह ने कहा कि अफगानिस्तान में जो मानवाधिकारों की आवाज उठाने की कोशिश करेगा उसका यही हाल होगा। अफगानिस्तान में चारों ओर बेतहाशा मंहगाई, भ्रष्टाचार और घुटनभरी जिंदगी है। जुर्म इतना बढ़ गया है कि अब उस पर नियंत्रण करना किसी के वश की बात नहीं।

अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति के अलावा बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने भी इस बात की पुष्टि की है है कि एंड्रयू का अपहरण कर लिया गया है। हालांकि तालिबान की ओर से अभी तक किसी ने कोई बयान जारी नहीं किय है। यूनाईटेड नेशंस के हाईकमिश्नर ने भी दो पत्रकारों को अगवा के किए जाने की पुष्टि की है। यूनाईटेड नेशंस की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में कहा है कि यूनाईटेड नेशंस ह्युमन राइट कमिशन के लिए काम कर रहे एक जर्नलिस्ट और उनके स्थानीय सहयोगी को काबुल में अपह्रत कर बंधक बना लिया गया है। यूएनएचआरसी स्थिति को सामान्य बनाने और बंधकों की सकुशल रिहई के प्रयास कर रहे है। परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए हम इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहना चाहते।

तालिबानी प्रशासन और इंटेलिजेंस एजेंसी नेशनल डाइरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) के प्रवक्ता खलील हमराज ने सिर्फ इतना कहा है कि हमें किसी भी शख्स के अपहरण की कोई जानकारी नहीं मिली है। हम इस सूचना की सत्यता की जांच कर रहे हैं। हमराज ने यह भी कहा है कि वो अपने गृह मंत्रालय के संपर्क में हैं और घटना की सत्यता के बारे में जानकारी ले रहे हैं। फिल्हाल तालिबान ने किसी का अपहरण किया है या बंधक बनाया है ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं।