Hindi News

indianarrative

#Cocaine मिलाकर बेचेंगे Coca-Cola, आखिर क्यों कही Elon Musk ने यह बात- देखें रिपोर्ट

Twitter के बाद ये बड़ी कंपनी खरीदने जा रहे Elon Musk

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला-स्पेसएक्श के सीईओ एलन मस्क इन दिनों खूब चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद कर तहलका मचा दिया। अब वो एक कोल्ड ड्रिंक्स कंपनी को खरीदने जा रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा हो जो इस कोल्ड ड्रिंक्स को न पीया हो। ये दुनिया की सबसे मशहूर कोल्ड ड्रिंक्स में से एक है। मस्क ने ट्वीट के जरिए जानकारी की है कि वो जल्द ही इसे खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इसमें कोकीन डालने का भी वादा किया है।

दरअसल, यह कोई और नहीं बल्कि, कोका-कोला कंपनी है, जिसे एलन मस्क खरीदना चाहते हैं। उन्होंने इस बारे में एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट किया। गुरुवार की सुबह-सुबह एलन मस्क (Elon Musk) ने सभी को उस वक्त चौंका दिया जब उनका ये नया ट्वीट आया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, अब अगला मैं कोका कोला खरीदने जा रहा हूं, ताकि उसमें कोकीन (cocaine) डाल सकूं।

एलन मस्क ने यह मसाकिया अंदाज में कहा और इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा कि, ट्विटर को सबसे अधिक मजे वाली जगह बनाते हैं। एलन मस्क के इस ट्वीट पर यूजर ने लिखा कि आप मैकडोनल्ड को खरीद लीजिए और इसकी सभी आइसक्रीम वाली मशीन को ठीक कर दीजिए। जिसके स्क्रीनशॉट को ट्वीट कर के मस्क ने लिखा, देखो भाई मैं कोई चमत्कार नहीं कर सकता हूं।

बदा कें कि, हा ही में एलन मस्क ने ट्विटर की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। उन्होंने कुल 44 अरब अमेरिकी डॉलर में इसे खरीदा। साथ ही ट्विटर इंक में एलन मस्क ने 54.20डॉलर प्रति शेयर नकद में डील की है।