Hindi News

indianarrative

China का टूटा Glass Bridge, 330 फीट की ऊंचाई पर फंसा सैलानी, इस तरह बची जान

China Glass Bridge Broken

कहा जाता है कि चाइनीज माल पर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि यह दिखने में जितना आकर्शक होता है उतना ही कम चलता है। चाइनिस माल पर विश्वास करना खुद से बेमानी करने जैसा है। क्योंकि चीन में ही खुद उसके द्वारा बनाए गए ग्लास ब्रिज गिर गया।

यह भी पढ़े- नेपाल में ऑक्सीजन की भारी कमी, पर्वतारोहियों से ऑक्सीजन कंटेनर वापस करने की अपील

दरअसल, चीन के मशहूर ग्लास ब्रिज की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स को लगभग 330 फीट से लटकते देखा जा सकता है। 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं में यह पुल खुद को टूटने से रोक नहीं सका। पुल के कुछ हिस्से का कांच उड़ गया था और जिस समय यह घटना हुई एक व्यक्ति ऊपर ही था। बाद में बचाव कर्मियों की मदद से उसे नीचे उतारा गया।

मीडियामें आ रही खबरों की माने तो चीन के लोंगजिंग शहर (Longjing City) में बने कांच के फर्श वाले पुल पर यह घटना घटी। शुक्रवार को यहां 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आई थी, जिसके बाद पुल के कुछ कांच उड़ गए। इस दौरान वहां पर घूमने एक शख्स गया था जो फंस गया। वह 330 फीट ऊंचे इस ब्रिच ज की रेलिंग पकड़कर काफी देर तक लटका रहा। हालांकि बाद में बदाव दल ने उसे नीचे उतारा।

यह शख्स कुछ समय तक ऐसे ही पुल पर फंसा रहा। जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन, पुलिस और पर्यटन विभाग से जुड़े अधिकारी वहां पहुंचे और उसे सुरक्षित नीचे उतारा। उसके बाद उसे अस्पताल ले जया गया जहां उसे मनोवैज्ञानिक परामर्श दिया गया। क्योंकि वह काफी डर गया था।

यह भी पढ़े- पाक PM Imran Khan की झोली में सऊदी किंग सलमान ने डाले चावल के बोरे, देखें चिट्ठी

गौरतलब हो कि चीन का यह मशहूर ग्लाज ब्रिज लोंगजिंग शहर के पियान पर्वतों पर स्थित पर एक रजॉर्ट पर मौजूद है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। पूल पार करने के लिए लोगों को कांच से बने फर्श से होकर गुजरना पड़ता है, जो काफी डरावना लगता है।