Hindi News

indianarrative

छोटे देशों की जमीन पर चीन की बुरी नजर, ड्रैगन ने हड़प लिया इस देश का एकमात्र इंटरनेशनल Airport

दूसरे देशों पर चीन की बुरी नजर

इस इन दिनों अपनी घटिया हरकतों पर उतर आया है, कई देश अब चीन से परेशान हो गए हैं। ऐसे में अब वो समय आ गया है जब चीन को लेकर दुनिया को कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए। क्योंकि दूसरे देशों को हड़पने की ड्रैगन की भूख इन दिनों बढ़ते ही जा रही है। ताइवान पर तो पूरी तरह से अपने कब्जे में लेने की फिराक में ड्रैगन था ही लेकिन अब तो दुनियाभर के गरीब मुल्कों को अपने कर्ज जाल में फंसाने में जुट गया है। चीन ने इतनी शर्मनाक हरकत की है कि वह एक देश के एकमात्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- America पहुंचा Taiwan तो भड़क गया ड्रैगन- भेजा फाइटर जेट

चीन अफ्रीका के देशों समते दुनिभार के गरीब मुल्कों को अपने जाल में फंसा रहा है। और इस बार एक बार फिर से अफ्रीकी देश चीन के कर्ज के जाल में फंस गया है। यूगांडा ने चीन से कर्ज लिया था जिसे वो चूका नहीं पाया और इसी वजह से इसे अपने एकमात्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ड्रैगन के हाथों में सौंपना पड़ा है। एंटेबे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Entebbe International Airport) पर चीन का कब्जा हो गया है।

यह भी पढ़ें- दुनिया को रहना होगा खबरदार! किसी भी वक्त आतंकियों के हाथ लग सकता है पाकिस्तान का परमाणु हथियार

यूगांडा की सरकार चीन के साथ हुए कर्ज समझौते को पूरा करने में विफल रही है। इस समझौते में भुगतान की जगह अपना एकमात्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट सौंपने की शर्त भी थी। 2015 में, चीन के निर्यात-आयात (एक्जिम) बैंक ने युगांडा को अदायगी पर दो फीसदी पर 207 मिलियन डॉलर का कर्ज दिया। न्यूज एक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एंबेटे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए ये कर्ज दिया गया। ये कर्ज 20 साल की परिपक्वता अवधि के साथ दिया गया था और इसमें सात साल की छूट अवधि भी शामिल थी। युंगाडा सरकार ने कर्ज हासिल करने के लिए अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप को समझौते से हटा दिया।