उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य की योगी सरकार लगातार कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए कोशिशें कर रही है। योगी सरकार ने आगामी 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। योगी सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि अब घर से बाहर वही लोग निकल पााएंगे जिनके पास वैलिड ई-पास होगा। बिना ई-पास सड़कों पर घूमते पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े- अगले 15 दिनों तक गोवा में संपूर्ण लॉकडाउन, जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद
राज्य सरकार ने यह फैसला कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने के मकसद से किया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में पिछली 30 अप्रैल से कर्फ्यू लागू है। शुरू में इसे तीन मई तक लागू रहना था, लेकिन बाद में इसकी अवधि छह मई तक बढ़ा दी गई थी। बाद में इसे और विस्तार देते हुए 10 मई तक कर दिया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 17 मई किया गया है।
यूपी में बढ़ी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या
हालांकि, आंकड़ों के अनुसार राज्य में लॉकडाउन लगने के बाद हालात में सुधार है। पिछले 6 दिनों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है, वहीं नए मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े- दिल्ली में ऑक्सीजन कमी है तो Oxygen Audit क्यों नहीं कराती केजरीवाल सरकार?
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से 298 मरीजों की मौत हो गई और 26,847 नए संक्रमित पाए गए। अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 298 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 26,847 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 15,170 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल 14,80, 315 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।