चक्रवात 'तौकते' रविवार सुबह गोवा के समुद्री तट से टकराने के बाद अब महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहा है। गोवा में इसके चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई वहीं, 200 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसके साथ ही बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान गोवा से रत्नागिरी पहुंच गया है। गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की सरकारें अलर्ट पर हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात ताउते बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है और यह 17 मई की शाम को गुजरात तट के पास पहुंच सकता है।
यह भी पढ़े- Goa के तट से टकराया Cyclone Tauktae, कर्नाटक में 4 की मौत, इन राज्यों में हाई अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के चक्रवात चेतावनी प्रभाग के मुताबिक, दक्षिण महाराष्ट्र-गोवा तथा इससे सटे हुए कर्नाटक के तटों पर हवा की गति 70-80 से लेकर 90 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है और 16 मई को उत्तर महाराष्ट्र के तटों के पास हवा की गति 40-50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि, इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 17 (मई) की शाम तक गुजरात तट पर पहुंचने की बहुत संभावना है और यह 18 मई को तड़के पोरबंदर और (भावनगर जिले में) महुवा के बीच से राज्य के तट को पार करेगा। इसके साथ ही गुजरात तथा दमन एवं दीव के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़े- भयानक रूप ले रहा है चक्रवात 'तौकाते' मुंबई में भारी बारिश
IMD द्वारा कहा गया है कि 18 मई तक हवा की गति 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ने के आसार हैं जबकि कुछ वक्त के लिए हवा की गति 175 किलोमीटिर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है।