Hindi News

indianarrative

CM योगी का बड़ा फैसला- अब इन मरीजों का फ्री में होगा इलाज, ऐसा करने वाला यूपी बना पहला राज्य

post covid patients get free treatment in government hospital in Uttar Pradesh

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक से बढ़कर एक कदम उठा रहे हैं, यहां तक की उनके कामों की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कर चुका है। इस कड़ी में अब सीएम योगी ने टीम-9 की बैठक में फैसला लिया है कि सभी सरकारी अस्पतालों में पोस्ट कोरोना मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना बीमारी का इलाज हो रहा है, उसी तर्ज पर पोस्ट कोरोना के मरीजों को भी इलाज की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़े- Vaccine लगवाने के लिए रहे तैयार, अगले 3 दिनों में राज्यों को मिलने वाली है भारी मात्रा में खुराक

रविवार को टीम 9 के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट कोविड मरीजों की समस्याओं से जुड़े मामले तेजी से सामने आने के बाद आलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों को किसी भी प्रकार की बीमारी या समस्या होने पर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में उनका निःशुल्क इलाज किया जाएगा।

पोस्ट कोविड मरीजों को फ्री इलाज देने वाला यूपी पहला राज्य

यह भी पढ़े- Vaccine लगी हो या नहीं… उससे पहले Corona से बचना है तो तुरंत करें यह तीन काम, छू भी नहीं पाएगा कोरोना

बैठक में सीएम योगी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना से संक्रमित मरीजों को निःशुल्क इलाज मिल रहा है उसी की तर्ज पर पोस्ट कोविड मरीजों को भी इलाज मुहैया कराया जाएघा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पोस्ट कोविड मरीजों को भर्ती करने के लिए सरकारी अस्पतालों में उचित व्यवस्था की जाए। पोस्ट कोविड मरीजों को निःशुल्क उपचार मुहैया कराने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है। साथ ही सीएम योगी के इस कदम भी काफी सराहाना हो रही है।