कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक से बढ़कर एक कदम उठा रहे हैं, यहां तक की उनके कामों की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कर चुका है। इस कड़ी में अब सीएम योगी ने टीम-9 की बैठक में फैसला लिया है कि सभी सरकारी अस्पतालों में पोस्ट कोरोना मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना बीमारी का इलाज हो रहा है, उसी तर्ज पर पोस्ट कोरोना के मरीजों को भी इलाज की सुविधा मिलेगी।
रविवार को टीम 9 के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट कोविड मरीजों की समस्याओं से जुड़े मामले तेजी से सामने आने के बाद आलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों को किसी भी प्रकार की बीमारी या समस्या होने पर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में उनका निःशुल्क इलाज किया जाएगा।
पोस्ट कोविड मरीजों को फ्री इलाज देने वाला यूपी पहला राज्य
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना से संक्रमित मरीजों को निःशुल्क इलाज मिल रहा है उसी की तर्ज पर पोस्ट कोविड मरीजों को भी इलाज मुहैया कराया जाएघा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पोस्ट कोविड मरीजों को भर्ती करने के लिए सरकारी अस्पतालों में उचित व्यवस्था की जाए। पोस्ट कोविड मरीजों को निःशुल्क उपचार मुहैया कराने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है। साथ ही सीएम योगी के इस कदम भी काफी सराहाना हो रही है।