कोरोना महामारी के दौरान जैसा की हर जगह इसका प्रभाव पड़ा उसी तरह वाहन सेक्टर्स पर भी इसका असर देखने को मिला लेकिन सबकुछ नॉर्मल होने के बाद एक बार फिर से मार्केट में नई वाहनें धूम मचा रही हैं। दिग्गज कंपनियां अपनी नई नई हैचबैक कार, SUV और सेडान कारें लॉन्च कर रही हैं। भारत में इस वक्त कई लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी पैठ बनाए हुई हैं, लेकिन अब जल्द ही इटली की भी एक लग्जरी कारें बनाने वाली कंपनी भारतीय बाजार में अपनी दमदार कारों को लाने की तैयार कर रही है।
यह भी पढ़े- हाईपर लूप ट्रेन, दिल्ली से मुंबई का सफर महज 1 घण्टे में!
दरअसल, इटली की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मासेराती अपने वाहनों की बिक्री को बढाने के लिए देश के दूसरे और तीसरे श्रेणी के शहरों में अपनी पहुंच बनाने की योजना बना रही है। कंपनी ने एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन शहरों में सुपर लग्जरी ब्रांडों की बढ़ती मांग परिवर्तन लाने वाली साबित हो रही है। भारत में यह कंपनी 2015 में आई, कंपनी का कहना है कि, मासेराती टियर II और टियर III इंडियन मार्केट्स में अपने प्रोडक्ट्स की पेशकश की मांग पर जोर दे रहा है। कंपनी का कहना है कि, लखनऊ, कानपुर, इंदौर, भोपाल, मैंगलोर, चंडीगढ़, गोवा और कई अन्य शहरों से इसकी लग्जरी कारों की डिमांड आ रही है, जिसे देखते हुए कंपनी एक नए आधार तैयार करेगी।
कंपनी ने एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, इन मार्केट्स में पहुंच बढ़ाने का कारण यहां के बढ़ते ग्राबक हैं जिनके पास खर्च करने के लिए काफी पैसा है। कंपनी के अधिकारी जानकुलोवस्की का कहना है कि, इन शहरों के पास इतनी क्षमता है कि वे भविष्य में भी हमें बेहतर अवसर प्रदान करते रहेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने 2022 के पहले तिमाही में अपने सुपर स्पोर्ट्स कार Maserati MC20 और 2021 के चौथे तिमाही में Levante Hybrid को लॉन्च करने की भी योजना बनाई है।
यह भी पढ़े- Hyundai की इस SUV कार की भारतीय बाजार में बढ़ी डिमांड
कंपनी की वर्तमान में कारों की बात करें तो यह Ghibli और Quattroporte सेडान, Levante SUV और GranTurismo और GranCabrio स्पोर्ट्स कार जैसे लग्जरी कारों को ऑफर करती है जिनकी शुरुआती कीमत 1.15 करोड़ रुपये है। जानकुलोवस्की ने इस बात की भी जानकारी दी है कि मासेराती Trofeo रेंज के Levante और Quattroporte को भी भारत में पेश करने की योजना बना रही है। Levante अब तक की सबसे फास्टेस्ट एसयूवी है जिसकी स्पीड 304 किलोमीटर प्रति घंटे है जो इंडिया में 2021 की तीसरी तिमाही में लॉन्च की जा सकती है।