Hindi News

indianarrative

Rakshabandhan बहनों को CM Yogi ने दिया शानदार Gift, सरकारी बसों में फ्री सफर

COURTESY- GOOGLE

रक्षाबंधन का त्योहार दो दिन के बाद आ रहा हैं। ऐसे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया हैं। रक्षाबंधन वाले दिन यानी 21 अगस्त को पूरे दिन महिलाएं फ्री में सफर कर सकेंगी। पिछले साल भी सरकार ने महिलाओं के लिए रक्षाबंधन पर आने-जाने के लिए बस फ्री की थी, जिसमें करीब 3.50 लाख महिलाओं ने सफर किया था। इस साल भी महिलाएं बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए विशेष सचिव डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने एक नोटिफिकेशन जारी किया हैं।

यह भी पढ़ें- Barcelona छोड़ते वक्त फुटबॉलर Lionel Messi की आंखों से टपके आंसुओं की कीमत 7 करोड़ रुपये!

यूपी सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि महिलाओं को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार रक्षाबंधन के पर्व पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं को रोडवेज बस में उस दिन निशुल्क यात्रा कर सकेगी। जो दिनांक 21 अगस्त की रात 12 बजे से 22 अगस्त रात 12 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन होगा। रक्षाबंधन के दिन काफी भीड़-भाड़ रहती है इसलिए मुख्यमंत्री ने पुलिस को महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- KBC 13: हॉट सीट पर बैठ सौरभ गांगुली और वीरेंद्र सहवाग दिखाएंगे ज्ञान का हुनर, अमिताभ बच्चन के सवालों का बेधड़क देंगे जवाब

सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना को देखते हुए रक्षाबंधन पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा। लोगों को अपने घरों में ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाना है। आपको बता दें कि इस बार रक्षाबंधन रविवार को पड़ रहा है और यूपी में उस दिन वीकेंड कर्फ्यू रहता है। इस वजह से कई महिला संगठनों की तरफ से सीएम योगी से रक्षाबंधन के दिन मिठाई और राखियों की दुकानें खोलने का आग्रह किया गया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि बीते सालों की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर महिलाएं फ्री में सफर करेंगी।