शेयर बाजार में पैसा गाने वालों लोगों को कई कंपनियों के शेयरों से मोटा मुनाफा हुआ हैं। ऐसे में लोग अब सोने से पैसा निकालकर शेयर में लगाने का रिस्क भी उठा रहे हैं। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये खबर जरुर पढ़ें, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताएंगे, जिसमें आप निवेश करके एक साल के अंदर लखपति बन जाएंगे। पेनी स्टॉक में निवेश करना यानी मालामाल होना। एक साल पहले आदिनाथ टेक्सटाइल्स का शेयर भी एक पेनी स्टॉक था। इसकी कीमत 1.55 रुपए थी, जो बढ़कर अब 31.83 रुपए हो गई हैं।
बीते एक साल में कंपनी का शेयर 1,953 फीसदी बढ़ा है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट पेनी स्टॉक से दूर रहने की सलाह देते हैं, लेकिन इसमें वही निवेश करता हैं, जो जोखिम उठा सकता हैं। जैसे आदिनाथ टेक्सटाइल्स ने किया। दरअसल, आदिनाथ टेक्सटाइल्स ने एक साल पहले शेयर में 10 हजार रुपए निवेश किया था, जो अब 2 लाख रुपए से ज्यादा हो गए हैं। 25 अगस्त 2020 को शेयर का भाव 1.55 रुपए था। एक साल बाद 25 अगस्त 2021 को 31.83 रुपए ऑलाइटम हाई पर पहुंच गया। इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स का रिटर्न 44.38 फीसदी रहा।
यह भी पढ़ें- Taliban की बंदूक से डरकर अफगानिस्तान के मशहूर सिंगर ने छोड़ी गायकी, अब बेच रहा सब्जी
आपको बता दें कि साल 1979 में आदिनाथ टेक्सटाइल्स शुरुआत हुई थी। आदिनाथ टेक्सटाइल्स मिक्स्ड ऐक्रेलिक यार्न के निर्माण और बिना सिले सूटिंग, शर्टिंग और ड्रेस सामग्री का बिजनेस करती हैं। कंपनी का मार्केट कैप 15.43 करोड़ रुपए है। कंपनी के पास फिलहाल 4800 इंस्टॉल्ड स्पिंडल हैं। यही नहीं, इटली से मंगाए कई आधुनिक मशीन भी कंपनी के पास हैं। जून तिमाही के आखिर में कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 43.64 थी। इसी अवधि के दौरान सार्वजनिक शेयर में के पास कंपनी में 56.36 फीसदी हिस्सेदारी थी। पिछले 21 दिनों में इस कंपनी के शेयर में 176 फीसदी का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत से शेयर में 1,761 फीसदी की तेजी आई है।