पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने लोगों की जेबों पर डाका डाला हुआ हैं। कई शहरों में तो पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार भी पहुंच गया हैं। वहीं डीजल के दाम भी लोगों को रुला रहे हैं। वहीं दुनियाभर में पेट्रोल की कीमतों की बात करें तो एक देश में पेट्रोल की कीमत इतनी सस्ती हैं, कि वहां आप सिर्फ 50 रुपये में कार की टंकी फुल करवा सकते हैं। इस देश का नाम वेनेजुएला हैं।
वेनेजुएला में लंबे समय से जारी राजनीतिक उथलपुथल जारी है। जिसके चलते वहां के हालात ऐसे बने हुए हैं। यहां आप भारतीय मुद्रा में सिर्फ 21 पैसे खर्च करके अपनी बाइक में एक लीटर पेट्रोल डलवा सकते हैं। वेनेजुएला की मुद्रा में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 5000 बोलिवर है। अगर आप 0.02 डॉलर को भारतीय रुपए में बांटे तो यह कीमत मात्र डेढ़ रुपये बैठती है।
वहीं भारतीय मुद्रा से बोलिवर की तुलना करें तो यह कीमत सिर्फ 21 पैसे प्रति लीटर पड़ती है। फिलहाल एक भारतीय रुपये में 23733.95 बोलिवर गिने जाते है। इस दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में अक्सर पेट्रोल की कीमत बहुत कम है। हालांकि पहले भी यहां एक लीटर फ्यूल की कीमत भारत की ट्रेनों में मिलने वाली रेल नीर की पानी की 15 रुपये वाली बोतल से कम ही रहे हैं।
कुछ और देशों में सस्ता पेट्रोल मिलने की बात करें तो दूसरे नंबर पर ईरान है जहां आपको सबसे सस्ता पेट्रोल मिल सकता है। इसी तरह से आपको 8 अन्य देशों जैसे सूडान, कतर, कजाखिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, नाइजीरिया, कुवैत, अल्जीरिया, अंगोला की यात्रा करने के दौरान सस्ता पेट्रोल मिल सकता है।