Hindi News

indianarrative

Virat Kohli कप्तानी से देंगे इस्तीफा! देखें किस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी Team India की कमान

courtesy google

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली से कप्तानी छीनी जा सकती है। एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि विराट कोहली वनडे और टी20 वर्ल्डकप के बाद टी-20 के बाद कप्तानी से इस्तीफा देने वाले हैं। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में होने वाले हैं। विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम की कमान दी जा सकती है। दरअसल, बीसीसीआई अब अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान की थ्योरी पर काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें- North Korea के तानाशाह ने फिर मचाई सनसनी, देश में भुखमरी के बावजूद लॉंग रेंज क्रूज मिसाइल दागी

अगर ऐसा हुआ तो रोहित शर्मा वनडे और टी-20 के नए कप्तान हो सकते हैं जबकि कोहली सिर्फ टेस्ट टीम की बागडोर संभालते नजर आएंगे। सूत्रों ने कहा है कि तीनों फॉर्मेट में कप्तानी के दबाव के चलते कोहली की बल्लेबाजी पर असर पड़ रहा है। कहा जा रहा हैं कि कप्तानी से इस्तीफे का ऐलान विराट खुद करेंगे। 2022 और 2023 के बीच भारत को दो वर्ल्ड कप वनडे और टी-20 खेलने हैं, ऐसे में कोहली की बल्लेबाजी अहम मानी जा रही है। कोहली को भी लगता है कि उन्हें अपने गेम पर फोकस करने की जरुरत हैं। इसके लिए उन्हें खुद को तरोताजा रखने की जरूरत है क्योंकि उनके पास टीम को देने के लिए अभी बहुत कुछ है।

यह भी पढ़ें- KBC 13: Neeraj Chopra और PR Sreejesh दिखाएंगे अपने ज्ञान का हुनर, अमिताभ बच्चन को हरियाणा के रंग में रगेंगे

अगर रोहित लिमिटेड ओवरों में टीम की कप्तानी संभालते हैं, तो कोहली टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करना जारी रख सकते हैं और साथ ही वह टी20 और वनडे में भी बल्लेबाजी पर काम कर सकते हैं। वह अभी सिर्फ 32 साल के हैं और उनकी फिटनेस को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह अभी आसानी से कम से कम 5-6 साल और टॉप क्रिकेट खेलेंगे। साल 2014 में विराट कोहली ने महेंद्र सिंह​ धोनी के इस्तीफे के बाद कप्तान का भार संभाला था। इसके बाद धोनी ने 2017 में सभी फॉर्मेट में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और फिर कोहली को ही टेस्ट के बाद टी20 और वनडे का कप्तान बनाया गया था।