Hindi News

indianarrative

Ola की Electric Scooter के पीछे लोगों की बढ़ी दीवानगी, दो दिन में बेच दिए इतने सौ करोड़ के स्कूटर

विदेशी वाहनों को छोड़ लोगों को खूब पसंद आ रही Ola की Electric Scooter

देश में लोग विदेशी चीजों को छोड़ देशी चीजों को ज्यादा भाव देने लगे हैं, एक समय था जब देश की सड़कों पर सिर्फ विदेशी वाहनों का पैठ था लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव नजर आने लगा है, क्योंकि इस वक्त लोगों को देश में निर्मित ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर खूब भा रही है। ये स्कूटर लगातार रिकॉर्ड बनाते जा रहा है। बुकिंग के समय भी रिकॉर्ड और अब लॉन्चिंग के वक्त भी कंपनी ने 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की स्कूटर बेच दी है।

Also Read: शहरों में लोगों को खूब भा रही यह E-Bike

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एस 1 और एस 1 प्रो भारतीय बाजारों में कमा दिखा रहा है। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने पुष्टि की है कि उनकी कंपनी ने पिछले दो दिनों में 1,100 करोड़ रुपए के इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1, S1Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इस सप्ताह की शुरुआत में 15 सितंबर को बुकिंग प्रोसेस फिर से शुरू की थी, क्योंकि इस महीने के पहले सप्ताह के लिए बुकिंग प्रोसेस में टेक्निकल खराबी के कारण ओला इलेक्ट्रिक ने बुकिंग प्रोसेस रोक दी थी। अब बुकिंग विंडो गुरुवार आधी रात को बंद हो गई है।

ओला ने बताया कि पहले दिन उसने लगभग 6 करोड़ रुपए के इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, हर सेकेंड कम से कम चार यूनिट की बिक्री की है। शुक्रवार को ये अमाउंट 500 करोड़ रुपए और बढ़ गया। भाविश अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ईवी युग का दूसरा दिन पहले दिन से भी बेहतर था! 2 दिनों में 1100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया! शॉपिंग विंडो 1 नवंबर को फिर से खुलेगी, इसलिए यदि आपने पहले से ऐसा नहीं किया है तो अभी रिजर्व करें।

बता दें कि, ओला की चेन्नई के पास मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी तैयार है जोल दुनिया में सबसे बड़ी होने की उम्मीद है। जिस तरह से मांग बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए कंपनी बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी में 10 हजार से अधिक महिला कर्मचारी ओला फ्यूचरफैक्ट्री से भारत के साथ-साथ विदेशी बाजारों के लिए हर साल दो मिलियन यूनिट्स को रोल आउट करने की कोशिश करेंगी।

Also Read: 20,000 रुपए से भी कम में घर ले आएं ये Electric Cycle

इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत की बात करें तो एस वन की कीमत 1 लाख रुपए है और एस वन प्रो की कीमत 1.30 रुपए है। राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली FAME-II सब्सिडी के बाद ये कीमतों और कम हो जाती हैं।