इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों का जबरदस्त मार्केट पर असर देखने को मिल रहा है। भारतीय बाजार में भी इस वक्त लोगों के बीच इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। इस वक्त इलेक्ट्रिक कार के अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और इलेक्ट्रिक साइकिल तक मार्केट में धूम मचा रही हैं। इसी तरह एक ऐसी ई-बाइक है जो सिर्फ 4 रुपए में 100 किलोमीटर तक की दूसरी तय करती है।
Also Read: छोटे शहरों में इस Electric Cycle की खूब हो रही बिक्री
दरअसल, वोल्ट्रॉन इलेक्ट्रिक साइकिल फुल चार्ज होने पर 75 किमी से 100 किमी की रेंज के साथ आती है और इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। यह लिथियम फॉस्फेट बैटरी, एक मिड-ड्राइव मोटर से लैस है और इसमें एक पिलर राइडर को अडजस्ट किया जा सकता है। कंपनी की माने तो, यह हिल राइडिंग, सिटी राइडिंग और ऑफ रोड राइडिंग के लिए जबरदस्त है। इसकी कीमत लगभह 40,000 रुपए है।
कंपनी का कहना है कि, उसकी वोल्ट्रॉन इलेक्ट्रिक साइकिल को एक बार फुल चार्ज होने में 700 वाट बिजली का खरत लगता है, जो एक यूनिट से अधिक है। इसके साथ ही इसे तीन घंटे में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का यह भी दावा है कि, इसकी पूरी चार्जिंग लागत औसतम 4 रुपए आती है, जिससे यह छोटे शहरों में इसकी मांग में वृद्धि का एक कारण है।
Also Read: 20,000 रुपए से भी कम में घर ले आएं ये Electric Cycle
इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक साइकिल को आसानी से लोकल दूकानों पर रिपेयर भी कराया जा सकता है या फिर इसके पुर्जे भी बदले जा सकते हैं। इसमें कंपनी की ओर से एक साल की वारंटी भी दी जाती है। इस दौरान अगर कंट्रोल और मोटर में समस्या आती है तो कंपनी पूरी साइकिल को बदल देती है।