तैयार हो जाइये, क्योंकि भारत में धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री होने वाली है। खास बात ये है कि यह पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। दरअसल, बाउंस कंपनी 2 दिसंबर को भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 'बाउंस इनफिनिटी' इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। शानदार लुक के साथ स्कूटर लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगा। इंटरनेट पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की फोटोज तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर को देख लोगों ने बाउंस इनफिनिटी की बुकिंग भी शुरु कर दी है। अगर आप भी इस शानदार स्कूटर को घर लाना चाहते है तो आप भी सिर्फ 499 रुपये देकर इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करा सकते हैं।
बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसका प्रोफाइल एयरोडायनैमिक रखा गया है, जिसमें रेट्रो स्टाइल फ्रंट फेंडर, राउंड हेडलैंप, किनारे से लगे टेललैंप, सिंगल पीस सीट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पोर्टी अलॉय व्हील और अच्छे खासे ग्रैब रेल्स जैसी एक्सटीरियर खूबियां दिखती हैं। बाउंस इनफिनिटी को सिंगल कलर टोन ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क, सिंगल डिस्क ब्रेक और डुअल सस्पेंशन देखने को मिलेंगे। इसमें ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
सबसे खास बात ये है कि इसके राइडर्स को बैटरी रेंज और चार्जिंग की चिंता नहीं होगी, क्योंकि कंपनी स्कूटर के साथ एक खास स्कीम ऑफर करने वाली है। इस स्कीम का नाम है 'Battery as a service'.. इस स्कीम के तहत आपको स्कूटर खरीदते वक्त बैटरी के पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस ऑप्शन के साथ बाउंस इनफीनिटी स्कूटर खरीदने वाले ग्राहक बैटरी के डिस्चार्ज होने पर उसे बाउंस बैटरी के स्वैपिंग सेंटर्स से चार्ज्ड बैटरी के बदले एक्सचेंज कर सकेंगे। इससे कस्टमर्स रेंज के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने की चिंता नहीं होगी।