Hindi News

indianarrative

Ind Vs Pak Hockey: क्रिकेट का बदला लेने के लिए भारतीय हॉकी टीम ने बनाई खास ‘रणनीति’, भेद भी नहीं पाया पाकिस्तान

courtesy google

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में पाकिस्तान को 3-1 से हरा दिया है। भारत के लिए हरमनप्रीत ने 2 और आकाशदीप सिंह ने 1 गोल किया। इस जीत के साथ भारत के अब 3 मैचों में 7 अंक हो गए हैं। पाकिस्तान के जुनैद ने एक गोल किया। हरमनप्रीत ने दो बार पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। इस मैच में भारत ने पहले क्वार्टर में ही गोल करके बढ़त बना ली थी और कभी भी पाकिस्तान को वापसी का मौका नहीं दिया।  

यह भी पढ़ें- PAK vs WI: बाबर आजम के धुरंधर मैदान में निकले फिसड्डी, मैच के दौरान की हुई ये बड़ी चूक, वायरल हो रहा वीडियो

खेल से पहले ही भारत ने एक रणनीति तैयार की। जिसके तहत मैच में पहले क्वार्टर से ही भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखा। टीम इंडिया पहले क्वार्टर में 1-0 से आगे थी। इस क्वार्टर में भारत दो और गोल कर सकता था, लेकिन पाकिस्तान के गोलकीपर अली अमजद ने दो शानदार बचाव किए। दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम गोल करने के लिए लगातार अटैक कर रही थी, लेकिन पाकिस्तान के डिफेंस ने 3 शानदार बचाव किए। भारत के लिए पहला गोल पहले क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह ने दागा। पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत ने गोल कर भारतीय टीम को लीड दिलाई।

यह भी पढ़ें- 'रेप रोक न सको तो लेटकर मजे लो' वाले बयान पर खौला जया बच्चन का खून, सुनें पूरा बयान      

तीसरे क्वार्टर में आकाशदीप सिंह ने टीम इंडिया की लीड दोगुनी कर दी। 41वें मिनट में हुए इस गोल के ठीक 2 मिनट बाद पाकिस्तान के जुनैद मंजूर ने गोल कर मैच को फिर रोमांचक बना दिया। हालांकि चौथे क्वार्टर में हरमनप्रीत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर टीम इंडिया की लीड 3-1 कर दी। टीम इंडिया के डिफेंडरों ने आखिरी क्वार्टर में इस लीड को बरकरार रखा। पाकिस्तान पर मिली इस जीत के साथ ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल खेलना तय हो गया है। इससे पहले भारतीय टीम का टूर्नामेंट में पहला मैच कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ रहा था। वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान बांग्लादेश को 9-0 से हराया था।