उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त माहौल गरम है। सारी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। लेकिन, इस बीच यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है। हालांकि, हमला करने से पहले ही सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया। इस हमले की कोशिश उस वक्त हुई जब सिद्धार्थ नाथ सिंह नामांक दाखिल करने के लिए जा रहे थे। घटना मुंडेरा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बीजेपी कार्यालय की बताई जा रही है। शख्स मंत्री की तरफ हमला करने के लिए बढ़ा ही था कि तब ही उसे दबोच लिया गया।
यह भी पढ़ें- चीन-पाक के फेर में फंस गए Rahul Gandhi, विदेश मंत्री जयशंकर ने खोले इतिहास के पन्ने, कहा- याद है या भूल गए
यूपी चुनाव में बीजेपी ने मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को प्रयागराज पश्चिम से उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से वह दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां यूपी चुनाव के पांचवे चरण में 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। साल 2017 में सिद्धार्थनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवारी ऋचा सिंह को हराया था।
बता दें कि, पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धार्थनाथ नाती हैं। संगठन में कार्यकर्ता से उन्होंने यूपी में कैबिनेट मंत्री तक का सफर तय किया है। यूपी में नामांकन के लिए उनके साथ कई अन्य दिग्गज नेता भई नामांकन के लिए निकले। इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हैं। उनके साथ जेपी नड्डा भी मौजूद थे।
बीते दिनों सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की तारीफ करते हुए सरकार की उपलब्धियां बताई थी। इस दौरान उन्होंने खुद को सीएम योगी का एक्सपेरिमेंटल बॉय भी कहा था। उन्होंने यूपी में माफियाओं का जिक्र करते हुए कहा था कि अबतक जो हुआ वह सिर्फ ट्रेलर था और चुनाव 2022 में जीत के बाद पूरी फिल्म दिखाई जाएगी। यहां उनका निशाना माफिया अतीक अहमद की ओर था और अवैध कब्जे की जमीन को खाली करना का वो जिक्र कर रहे थे।
गौरतलब हो कि, यूपी में कुल 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होंगे। इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। नतीजे 10 मार्च को आएंगे।