Hindi News

indianarrative

आसमान में धधकते हुए हवाई जहाज की Patna Airport लैंडिंग, पायलट ने बचाईं यात्रियों की जान- देखें वीडियो

Patna से दिल्ली जा रही Spice Jet की फ्लाइट में लगी आग

इस वक्त स्पाइस जेट की फ्लाइट को लेकर एक बड़ी खबर है रही है। कहा जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट से स्पाइट सेज की फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी लेकिन विमान के इंजन में अचानक आग लग गई। विमान में लगभग 185 यात्री सार हैं। विमान में आग लगता देख पायलट को पहले समझ नहीं आया लेकिन, उन्हें अपनी सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह फ्लाइट को वापस लैंड कराया और सारे यात्रियों की जान बचा ली। यह बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन, पायलट के चलते इतने लोगों की जान बच गई।

Also Read: फ्लाइट से सफर करने वालों को बड़ा झटका, Agnipath Protest का फायदा उठा रही एयर कंपनियां- इन रूटों पर कई गुना बढ़ा दिया किराया

खबरों की माने तो विमान की सेफ लैंडिंग हो गई है। पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक पटना से उड़ने के बाद फुलवारी शरीफ के आसपास पायलट को यह आभास हो गया कि विमान में आग लगी है। इस बीच स्थानीय लोगों ने भी विमान में आग लगने की जानकारी प्रशासन को दिया।

पायलट ने काफी मेहनत और हिम्मत से फ्लाइट को फिर से पटना एयरपोर्ट पर उतार लिया। पटना के सभी पदाधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुला लिया गया है। विमान के पास से आने के बाद पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी यात्री और क्रू मेंबर सेफ हैं।