मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ता बढ़ाकर नई खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार ने पिछले 18 महीने से फ्रीज महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटाते हुए डीए को 11 फीसदी बढ़ाया है। जिसके बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 28 परसेंट की दर से डीए और डीआर का भुगतान किया जाएगा। इसका भुगतान सितंबर में आने वाली सैलरी में होगा। हाल ही में नेशनल काउंसिल ऑफ ने एक नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया कि सितंबर की सैलरी के साथ मंहगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही दो महीने यानी अगस्त और सितंबर का एरियर भी मिलेगा।
सितंबर में आपकी सैलरी कितनी आएगी, इसका कैलकुलेशन आप घर बैठे भी लगा सकते है। सातवें वेतन आयोग के मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है। बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है। 28 प्रतिशत महंगाई भत्ते के हिसाब से 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 60,480 रुपये होगा, लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 23760 रुपये होगा।
कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 18,000 रुपए
नया महंगाई भत्ता (28%) – 5040 रुपए/माह
अबतक महंगाई भत्ता (17%)- 3060 रुपए/माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा- 5040-3060 = 1980 रुपये/माह
सालाना सैलरी में इजाफा- 1980X12= 23760 रुपये
यह भी पढ़ें- 7th pay commission: सरकार ने बदला नियम, अब सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद परिवार को इतनी मिलेगी Pension
हालांकि फाइनल सैलरी कितनी होगी इसका कैलकुलेशन एचआरए समेत दूसरे और कई भत्ते जोड़ने के बाद ही आएगा। ये आसान कैलकुलेशन सिर्फ एक अंदाजा लगाने के लिए है कि महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद आपकी सैलरी में कितना इजाफा होगा।