Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: इन 4 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 6 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता

photo courtesy google

केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने महंगाई भत्‍ते का एलान करके एक बड़ी सौगात दी। अब मोदी सरकार की इस राह पर चलकर राज्‍य सरकारें भी सरकारी कर्मचारियों को राहत दे रही है। राज्‍य सरकारें भी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्‍ता बढ़ा रही हैं। इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी अपने 4 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 6 फीसदी अतिरिक्‍त महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का ऐलान कर दिया हैं। इस ऐलान के बाद से सरकारी कर्मचारियों के बीच खुशी का माहौल हैं।

यह भी पढ़ें- PM Modi ने Neeraj Chopra को चूरमा, PV Sindhu के साथ खाई आइसक्रीम, देखें तस्वीरें

हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐलान किया कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जुलाई से अतिरिक्‍त डीए का फायदा मिलेगा। हिमाचल सरकार के इस फैसले से राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 450 करोड़ रुपये की फायदा होगा। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जुलाई 2021 से डीए की किस्त जारी की जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले, गृह मंत्रालय ने सरकारी सेवा से अलग पेंशनर्स की महंगाई राहत बढ़ाने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में मोदी सरकार ने भेजी 28%DA के साथ सैलरी, HRA का भी दिया पैसा

गौरतलब हैं कि केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत को 1 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 28 फीसदी करने की मंजूरी दी थी। कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुए हालात को देखते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले डीए और पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत की तीन अतिरिक्त किस्‍तें फ्रीज कर दी थी। यह किस्‍त 1 जनवरी 2020, 1  जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से दी थीं।