Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: 9 दिन बाद केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़कर मिलेगा पैसा! मोदी सरकार का शानदार फैसला

COURTESY- GOOGLE

आज से 9 दिन बाद केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़कर सैलरी मिलेगी। 1 जुलाई से बेसिक सैलरी का 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलेगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए मंजूर दे दी है। जिसके बाद अब अगस्त में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर आएगी। यही नहीं, कर्मचारियों के एचआरए यानी के हाउस रेंट अलाउंस में भी इजाफा किया जाएगा। हाल ही में सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ-साथ केंद्रीय कर्मचारियों का एचआरए को भी बढ़ाने का आदेश दिया था। केंद्र सरकार ने हाउस रेंट अलाउंस को 27 परसेंट तक बढ़ाया है।

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: मोदी सरकार हुई केंद्रीय कर्मचारियों पर मेहरबान, अगस्त से DA के साथ-साथ ये भत्ता भी बढ़कर मिलेगा!

सरकारी आदेश के मुताबिक, एचआरए को शहरों के मुताबिक तीन वर्गों में बांटा गया है-  X, Y और Z, रिवीजन के बाद X कैटेगरी शहरों के लिए एचआरए बेसिक पे का 27 परसेंट होगा। वही Y कैटेगरी शहरों के लिए एचआरए का बेसिक पे 18 परसेंट होगा जबकि Z कैटेगरी शहरों के लिए ये बेसिक पे का 9 परसेंट होगा। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी शहर की पॉपुलेशन 5 लाख से ज्यादा है, तो वह Z कैटेगरी से Y कैटेगरी में अपग्रेड हो जाएगा यानि वहां 9% के बजाय 18% एचआरए मिलेगा।

जिस शहर की आबादी 50 लाख से ज्यादा है, वो X कैटेगरी में शामिल हैं। तीनों कैटेगरी के लिए न्यूनतम हाउस रेंट अलाउंस 5400, 3600 और 1800 रुपए है। महंगाई भत्ता 50 परसेंट होने पर एचआरए X, Y और Z शहरों के लिए 30 परसेंट, 20 परसेंट और 10 परसेंट कर जाएगा। अब सवाल आता है कि आपकी सैलरी डीए और एचआरए को मिलती कितनी होगी। चलिए इसको भी उदाहरण के तौर पर समझते है।

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA, DR पर मोदी सरकार ने जारी किया एक और आदेश, महंगाई भत्ते को लेकर दी ये जानकारी

7वें वेतन आयोग के हिसाब से एक केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी 18000 है। इस 18,000 सैलरी पर 17 परसेंट के हिसाब से उन्हें जून 2021 तक 3060 रुपये डीए मिल रहा था। जुलाई 2021 के बाद से अब उन्हें 28 परसेंट महंगाई भत्ते के हिसाब से 5040 रुपये हर महीने मिलेंगे, यानी 1980 रुपये अब सैलरी में ज्यादा जुड़कर आएंगे। इसी हिसाब से पेंशनर्स की पेंशन भी तय होगी। कर्मचारी अपनी बेसिक पेंशन के हिसाब से कैलकुलेट कर पता लगा सकते हैं कि डीए बढ़ने के बाद उनकी सैलरी में कितना इजाफा होगा।