Hindi News

indianarrative

अब सस्ते में मिलेगा Petrol-Diesel, तेल भरवाते वक्त इस बैंक के कार्ड का करें इस्तेमाल- देखिए ऑफर के बारे में

Petrol-Diesel मिलेगा सस्ता

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) ने एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च की है। इसका सबसे ज्यादा फायदा फ्यूल भरवाने पर होगा। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के बीच इसके जरिए तेल भरवाने पर ग्राहकों को काफी छूट मिलेगा।  ICICI बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड नामक इस कार्ड से ग्राहकों को फ्यूल के साथ-साथ उनके दैनिक खर्च जैसे बिजली और मोबाइल और ई-कॉमर्स पोर्टल के साथ बिग बाजार और डी-मार्ट जैसे डिपार्टमेंटल स्टोर पर अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रिवार्ड्स और बेनिफिट्स प्रदान करता है।

Also Read: Petrol-Diesel खरीदते समय अपनाएं ये आसान ट्रिक

ICICI Bank ने HPCL सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड की लॉन्चिंग के अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक के हेड- अनसिक्योर्ड एसेट्स सुदीप्त रॉय ने कहा कि, आईसीआईसीआई बैंक में हम ग्राहकों की बढ़ती और बदलती जरूरतों को पूरा करने वाले नए ऑफर्स पेश करने का लगातार प्रयास करते हैं। आम तौर पर समान क्रेडिट कार्ड एक कैटेगरी में खर्च पर त्वरित लाभ प्रदान करते हैं, लेकिन यह कार्ड उस बाधा को तोड़ता है, क्योंकि यह ग्राहकों को उसके द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक लेनदेन पर बचत करने में सक्षम बनाता है। यह वास्तव में कार्ड को बचत का सुपर स्टार बनाता है।

ऐसे मिलेगा ये कार्ड

ग्राहक इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए बैंक के इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म या मोबाइल बैंकिंग एप, आईमोबाइल पे के माध्यम से आवेदव कर सकते हैं। उन्हें पूरी तरह कॉन्टैक्टलेस और पेपरलेस तरीके से डिजिटल कार्ड मिलता है। और कुछ दिनों बाद फिजिकल कार्ड भी बैंक द्वारा भेज दिया जाता है।

Also Read: घट सकते हैं Petrol-Diesel के दाम, RBI गवर्नर ने सरकार को दी यह सलाह

देखिए किसपर कितना मिलेगा रिवॉर्ड

एचपीसीएल रिटेल आउटलेट पर फ्यूल पर खर्च पर 5 फीसदी कैशबैक जिसमें 4 प्रतिशत कैशबैक और 1 प्रतिशत सरचार्ज छूट शामिल है।

एचपीसीएल के एचपी पेऐप के माध्यम से किए गए ईंधन पर खर्च पर पेबैक रिवॉर्ड पॉइंट के रूप में अतिरिक्त 1.5 प्रतिशत लाभ।

बिजली और मोबाइल पर खर्च के साथ-साथ बिग बाजार और डी-मार्ट जैसे बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर पर खरीदारी पर पेबैक रिवॉर्ड पॉइंट के रूप में 5 प्रतिशत का लाभ।

ऑनलाइन शॉपिंग  पर प्रति 100 रुपए के खर्च पर 2 पे बैक पॉइंट ।

2000 पेबैक पॉइंट्स जॉइनिंग बेनिफिट के रूप में, जो कार्ड के सक्रिय होने पर ग्राहक के पेबैक खाते में जमा हो जाते हैं।

एचपी पे ऐप वॉलेट में 1000 रुपए या उससे अधिक के पहले लेनदेन पर 100 रुपए का कैशबैक।

कॉम्प्लीमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस

बुक माई शो और आईनाॅक्स पर मूवी टिकट बुकिंग पर विशेष छूट