Hindi News

indianarrative

कोरोना काल में SBI दे रहा यह बड़ी सुविधा, बैंक के चक्कर काटने से मिल गई फुर्सत, घर बैठे बस इतना सा करना होगा काम

Now you can easily change State Bank Of India branch online

कोरोना काल के दौरान जिन लोगों को अपनी बैंक शाखा बदलवाने की परेशानी हो रही है उन्होंने अब इससे राहत मिलेगी। जरअसल, जो भी कस्टमर्स बार-बार शाखा का चक्कर लगा रहे हैं वो अब घर बैठे आसानी से ब्रांच बदल सकते हैं। स्टेस बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कस्टमर्स को राहत देते हुए उनके लिए ये प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है। इसके लिए उन्हें कुछ प्रक्रियाओं को फॉलो करना होगा।

यह भी पढ़े- कोरोना जंग में केंद्र ने किया बड़ा एलान

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कोरोना महामारी में कस्टमर्स की सहुलियत के लिए ये सुविधा शुरू की है। इसके तहत आसानी से अपना एसबीआई अकाउंट एक से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके लिए बैंक जाकर आवेदन पत्र देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस प्रक्रिया से करें बैंक अकाउंट ट्रांसफर

SBI की ऑधिकारिक वेबसाइट Onlinesbi.com पर जाएं, यहां अपनी आईडी-पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।

फिर 'पर्सनल बैंकिंग' पर क्लिक कर यूजर नेम और पासवर्ड डालें।

फिर 'ई सर्विस टैब' पर क्लिक करते ही ट्रांसफर सेविंग अकाउंट दिखेगा जिसपर क्लिक करना है।

अकाउंट को सिलेक्ट करें जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं। इसके अलावा आप जिस ब्रांच में आप अपना अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं वहां का आईएफएससी कोड डालें।

सारी डिटेल्स चेक करने के बाद कन्फर्म पर क्लिक करें। उसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा। उसे भरकर कन्फर्म करें।

यह भी पढ़े- न लॉटरी न जुआ, नम्बर एक के पैसे से अमीर बनने का नायाब तरीका

इस प्रक्रिया के जरिए दूसरी बैंक शाखा तक आपकी रिक्वेस्ट पहुंच जाएगी। इसके स्वीकार होते ही बैंक की ओर से आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ब्रांच ट्रांसफर की जानकारी दी जाएगी।

इसे योनो एसबीआई, योनो लाइट ऐप के जरिए बैंक ब्रांच बदला जा सकता है। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है