अगर आप नौकरी करते है, तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, आपकी सैलरी में तगड़ा इजाफा होने वाला है। भारतीय कंपनियों में निवेश के बेहतर मौके सामने आ रहे हैं। ऐसे में लोगों के वेतन में औसतन 9 प्रतिशत वृद्धि होने की संभावना है। माइकल पेज सैलरी रिपोर्ट की मानें तो साल 2022 में सामान्य वेतन वृद्धि 9 प्रतिशत रहने की संभावना है। जबकि 2019 में वेतन वृद्धि दर महामारी की वजह से घटकर 7 प्रतिशत हो गई थी। ऐसे में नौकरी पेशा लोगों को इस साल बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में Yo Yo Honey Singh पर हुआ हमला, शरीर पर आई चोटें, सिंगर ने कराई FIR
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूनिकॉर्न, स्टार्टअप और नए कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन की वजह सैलरी हाइक मिल सकती है। रिपोर्ट्स में औसतन 12 प्रतिशत सैलरी में इजाफे की उम्मीद जताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ग्रोथ वाले क्षेत्रों में बैंकिंग और वित्तीय सेवा, संपत्ति और निर्माण के साथ ही विनिर्माण उद्योग शामिल हैं। भारत में ई-कॉमर्स और डिजिटल चेंज के दौर से गुजर रहे दूसरे क्षेत्रों में इजाफे की वजह से कंप्यूटर साइंस वाले सीनिय प्रोफेशनल्स ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां पाने की स्थिति में होंगे।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रोजगार की नई संभावनाएं भी बनेंगी. डेटा साइंटिस्ट, मशीन लर्निंग एक्सपर्ट्स और वेब डेपलपर्स की मांग बढ़ेगी। क्लाइड आर्किटेक्ट की भी मांग बढ़ने वाली है. गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें। हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें।