इस साल की शुरुआत से रिलायंस जियो ने एक बार फिर से जियो के रिचार्ज प्लान्स पर किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग सर्विस का फायदा देना शुरु कर दिया है। जिसका फायदा सीधा जियो यूजर्स को मिला है। जियो के इस प्लान के बाद टेलिकॉम कंपनियों के बीच फिर कंपटीशन बढ़ गई। रिलायंस जियो के पास कई किफायती रिचार्ज प्लान भी हैं। लेकिन एक ऐसा रिचार्ज प्लान भी है जिसमें 84 दिनों वाले प्लान के लिए आपको हर दिन सिर्फ 4 रुपए से भी कम खर्च करना पड़ा है।
यह भी पढ़े- Whatsapp पर चैटिंग करते हुए भी नहीं दिखोगे Online
रिलायंस जियो का 329 रुपये वाला रिचार्ज प्लान काफी पॉपुलर है। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। आप किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। प्लान में यूजर्स को 6GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में 1000SMS भेजने की सुविधा और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। जियो के इस प्लान में हर दिन का खर्च 4 रुपये से कम करीब 3.91 रुपये पड़ता है।
यह भी है जियो का पॉपुलर प्लान
इसके साथ ही रिलायंस जियो के पास 1,299 रुपए वाला रिचार्ज प्लान भी है जिसके तहत यूजर्स को 336 दिन (11 महीने) की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 24GB डेटा मिलता है। प्लान में आप 3600 SMS भेज सकते हैं। साथ ही, जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। जियो के इस प्लान में भी हर दिन का खर्च 3.86 रुपए पड़ता है। इस हिसाब से यह भी जियो के पॉपुलर प्लान्स में से एक है।