Hindi News

indianarrative

Gold Price: 9,000 रुपए सस्ता हुआ सोना, फटाफट कर लें खरीदारी- देखिए 10 ग्राम Gold का रेट

फटाफट कर लें ज्वैलरी की खरीदारी

सोने-चांदी के दामों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जिसके बाद सोना इस वक्त पीछले साल के मुकाबले काफी सस्ता बिक रहा है। सोना इतना सस्ता शायद कभी नहीं हुआ था। इस वक्त सोने के जो भाव हैं उसे देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि पीली धातु में निवेश करने का यह सही समय है। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल के मुकाबले इस साल सोने के भाव में लगभग 10हजार रुपए की गिरवाट आई। लेकिन अब एक बार फिर से सोने के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- सिर्फ 25 हजार रुपए में शुरू करें ये Business

मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर वायदा सोने का भाव 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी की कीमतों में तेजी है। सितंबर वायदा चांदी की कीमत 0.02 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है।

पिछले हफ्ते, सोने की कीमतें गिरकर चार महीने के निचले स्तर 45,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। इसके बाद सोने में दामों में कुछ बढ़ोतरी आई और अब 47 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। पिछले साल के मुकाबले फिलहाल सोना सस्ता है। पिछले साल, सोने का दाम रिकॉर्ड हाई 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा था।

यह भी पढ़ें- इस कंपनी के शेयर में बंपर उछाल, सालभर में निवेशक बन गए लखपति

मंगलवार को MCX को अक्टूबर वायदा सोने का दाम 13 रुपए गिरकर 47,212 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। चांदी की कीमत 153 रुपए बढ़कर 63,610 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं, सोमवार को सोने में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी में 505 रुपए की भारी गिरावट आई। सोना 42 रुपए की गिरावट के साथ 45,960 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।