'कितने आदमी थे…' डायलॉग से मशहूर हुए बॉलीवुड एक्टर अमजद खान आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए है। यूं तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन जिक्र जब भी उनका होता है, तो जुबां पर गब्बर सिंह का नाम जरुर आता है। गब्बर सिंह का रोल निभाकर वो हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे फेमस विलेन बन गए थे। अमजद खान का निधन आज के ही दिन 27जुलाई 1992को हुआ था। अमजद खान ने गब्बर सिंह के अलावा कई ऐसे किरदार निभाए, जिनको भुलाया नहीं जा सकता। हर कोई आज भी उन्हें दिल से याद करता है।
यह भी पढ़ें- Badshah करेंगे 'बचपन का प्यार' फेम सहदेव को लॉन्च, गाना शूट करने के लिए बुलाया चंडीगढ़
अमजद खान अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'द ग्रेट गैंबलर' में काम कर रहे थे। उस वक्त उनके साथ एक ऐसा हादसे हुआ, जिन्होंने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। इस फिल्म की शूटिंग गोवा में होनी थी और उसी के लिए अमजद खान अपने परिवार के साथ गोवा के लिए रवाना हुए लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें अमजद को काफी चोट आई। कहा जाता है, इस हादसे में अमजद खान की 13पसलियां टूट गईं। डॉक्टर्स को उनका ऑपरेशन करना पड़ा। इस मुश्किल हालात में अमिताभ बच्चन उनके परिवार की मदद के लिए आगे आए।
एक्सीडेंट के बाद अमजद खान का बुरा दौर ही शुरू हो गया और उनका वजन बढ़ना शुरू हो गया। देखते ही देखते बढ़ते वजन के चलते अमजद खान की हालत इतनी खराब हो गई कि वो कोमा में भी चले गए। वहीं उसके बाद साल 1992में 27जुलाई की रात को हार्ट अटैक के कारण अमजद इस दुनिया को अलविदा कह गए। एक इंटरव्यू में अमजद की पत्नी शैला खान ने बताया था कि 'अक्सर अमजद कहते रहते थे कि मैं यूं ही 5मिनट में चला जाऊंगा किसी को पता भी नहीं चलेगा और ना ही किसी से सेवा करवाऊंगा। और हुआ भी ऐसा ही।, आज उनकी डेथ एनिवर्सरी पर सभी उन्हें याद कर रहे है।