ड्रीमगर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी चर्चाओं में बनी रहती है। 16 अक्टूबर 1948 को उनका जन्म मद्रास में हुआ। उन्होंने साल 2012 में उदयपुर की पदमावती सिंघानिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी डिग्री भी हासिल की है। हेमा मालिनी बेहतरीन अदाकारा होने के साथ साथ शानदार डांसर भी हैं। वो भरतनाट्यम सहित नृत्य की कई विधाओं में माहिर है। हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा की उन अदाकाराओं में शामिल हैं जिन्होंने पर्दे और राजनीति, दोनों ही क्षेत्रों में सफलता हासिल की है। हेमा मथुरा से बीजेपी की सांसद हैं।
साल 2019 के लोक सभा चुनाव में मथुरा सीट से पर्चा दाखिल करते वक्त हेमा मालिनी ने जो हलफनामा दिया था, उसमें उनकी संपत्ति करीब 125 करोड़ रुपये बताई गई। हलफनामे के मुताबिक, उनके बैंक खाते में जमा, नकदी और जेवर 13 करोड़ 22 लाख 96 हजार 945 रुपये के हैं। उनके पास मर्सिडीज और टोयोटा जैसी लग्जरी कारें हैं। इनमें से मर्सिडीज कार उन्होंने 2011 में खरीदी थी जिसकी कीमत 33 लाख से ज्यादा बताई गई है। साथ ही दूसरी कार की कीमत भी 5 लाख के करीब है।
हेमा मालिनी के पति और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के पास भी एक विंटेज कार है। इसके अलावा, धर्मेंद्र के पास एक रेंज रोवर कार भी है जिसे उन्होंने 1965 में सिर्फ सात हजार रुपये में खरीदा था। इसके अलावा मारुति 800 कार और एक मोटर साइकिल भी है। धर्मेंद्र की कुल संपत्ति 123 करोड़ है। हेमा मालिनी पर कुल 6.75 करोड़ का कर्ज है। वहीं धर्मेंद्र ने भी करीब साढ़े सात करोड़ रुपये उधार ले रखे हैं। दोनों की देनदारी का बड़ा हिस्सा जुहू के विले पार्ले स्थित आलीशान बंगले के लोन में जाता है। इस बंगले को खरीदने और बनाने में करीब 58 करोड़ का खर्च आया जिसकी मार्केट वेल्यू 100 करोड़ से भी ज्यादा है।