Hindi News

indianarrative

स्वर सामराज्ञी लता मंगेश्कर का स्वर हुआ शांत, ब्रीच कैंडी में ली आखिरी सांस, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

लता मंगेश्कर नहीं रहीं

स्वर कोकिला और स्वर सामग्री जैसे खिताबों से नवाजी गई पार्श्व गायिका लता मंगेश्कर का निधन हो गया। वो 92 साल की थीं। आज उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनकी निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

लता दीदी की 8 जनवरी को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कोरोना और निमोनिया दोनों से 29 दिन तक एक साथ जंग लड़ी। उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू रखा गया था। आईसीयू से वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। इस दौरान लता दीदी ने आखिरी सांस ली। 

लता मंगेशकर के निधन पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने शोक जताया। रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि महान गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया है। डॉक्टरों ने इससे पहले शनिवार को जानकारी दी थी कि लता मंगेशकर को स्वास्थ्य स्थिर होने के बाद वेंटिलेटर से आईसीयू शिफ्ट किया गया था, लेकिन अचानक बीते रोज उनकी सेहत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें फिर वेंटिलेटर पर रखा गया था। रविवार सुबह उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली।