कोरोना वायरस की दूसरी लहर में लगातार सर्वाधिक मामले आने के बाद अब भारत में संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन, जहां संक्रमण के मामले कम आ रहे हैं वहीं, मौत की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो पीक के समय भी इतनी मौतें नहीं हुई जितनी अब हो रही हैं। पिछले 24घंटे में 4329मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में मंगलवार को 2लाख 63हजार 533नए मामले पाए गए। वहीं अब तक देश में कोरोना के कुल 2करोड़ 52लाख 28हजार 996मामले पाए जा चुके हैं। मंगलवार को कुल एक्टिव मामलों में 1लाख 63हजार 232मामलों की कमी आई। देश में इस वक्त कुल एक्टिव केस 33लाख 53हजार 765 है। वहीं अब तक 2करोड़ 15लाख 96हजार 512लोग डिस्चार्ज और ठीक हो चुके हैं। 2लाख 78हजार 719लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।
सरकार कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए इस वक्त टीकाकरण अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत अब तक देसभर में 18 करोड़ 44 लाख 53 हजार 1 सौ 49 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें से 15 लाख 10 हजार 4 सौ 18 लोगों का टीकाकणर सोमवार को हुआ है। दूसरी ओर ICMR के अनुसार देश में सोमवार को 18 लाख 69 हजार 2 सौ 23 लोगों की जांच हुई।