कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए तेलंगाना में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। 12 मई सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले इस लॉकडाउन में 6 बजे 10 बजे तक सभी गतिविधियों की छूट होगी इसके बाद पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया जाएगा।
तेलंगाना कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को राज्य में यह फैसला लिया गया। राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने यह फैसला किया है राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसको रोकने के लिए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। बीते सोमवार को राज्य में कोरोना के 4823 नए केस सामने आए और 32 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल राज्य में कोरोना के करीब 63 हजार एक्टिव मामले हैं। लगातार यह संख्या बढ़ती जा रही है। लगभग 66,000 नमूनों का परीक्षण किया गया। राज्य में कुल मामलों की संख्या 5,02,187 पहुंच गई है, जबकि 7,754 लोगों के ठीक होने के साथ, कोविड से उबर चुके लोगों की संख्या 4 लाख 36 हजार 619 हो गई है।
तेलंगाना समेत अब तक देश के अधिकतर राज्यों ने कोरोना पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 3.50 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। कोरोना की दूसरी लहर से देश में हालात काफी बदतर हो गए हैं।
तेलंगाना में अब तक 1.36 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है। यहां प्रति 10 लाख की आबादी पर 3.67 लाख लोगों का कोविड टेस्ट किया जा चुका है। राज्यम में मृत्यु दर 0.55 प्रतिशत हो गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.1 प्रतिशत है। राज्य में ठीक होने वालों की दर 86.94 प्रतिशत है, जबकि देश में यह 82.3 प्रतिशत है।