Hindi News

indianarrative

Oxygen चोर ‘खान चचा’ से है कांग्रेस का पुराना और गहरा रिश्ता- इसीलिए अभी तक ‘खान चचा’ पर चुप है राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा!

ऑक्सीजन चोर 'खान चचा' से है कांग्रेस का पुराना और गहरा रिश्ता- इसीलिए अभी तक 'खान चचा' पर चुप राहुल गांधी-प्रियंका वाड्रा है

कोरोना संकट में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर कालाबाजारी के आरोपी बिजनेसमैन नवनीत कालरा को कभी तत्कालीन कांग्रेस सरकार का संरक्षण प्राप्त था। साल 2006में राज्यसभा में तत्कालीन शहरी विकास मंत्री अजय माकन से पूछे गए एक प्रश्न ने इसकी पोल खुलती है। अजय माकन से ये प्रश्न पूछा था तरलोचन सिंह ने, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या यह सच है कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री दिल्ली गोल्फ क्लब के स्थायी सदस्य बनने वाले व्यक्तियों को नामित करते हैं।

यह भी पढ़े- यूपी में शराब की दुकानें खुलते ही भागा कोरोना? दुकानों के बाहर लगीं लंबी-लंबी कतारें

अजय माकन एक और सवाल पूछा गया कि 2004-05और 2005-06के बीच किन व्यक्तियों को गोल्फ क्लब में नामांकित किया गया था। इसपर उन्होंने जवाब देते हुए उन लोगों का नाम लिया जिन्हें कांग्रेस सरकार ने दिल्ली गोल्फ कल्ब में नामांकित किया था। माकन ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने रॉबर्ड वाड्रा, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ईएनटी विभाग के प्रमुख जेएम हंस, और खान मार्केट के नवनीत कालरा को नामित किया था। इसके आगे उन्होंने कहा कि कल्ब हर साल दो बिन-बारी सदस्यों को स्वीकार करता है और उनमें से सरकार द्वारा नामित एक सदस्य नवनीत कालरा था, जो अब कोरोना संकट में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कालाबाजारी का आरोपित है।

दिल्ली पुलिस ने फरार रेस्टोरेंट मालिक नवनीत कालरा के खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया है। कालरा, खान बाजार के ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर ब्लैक-मार्केटिंग रैकेट में आरोपी है और तभी से फरार चल रहा है। नवनीत कालरा ने ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स चीन से लगभग 20,000-25,000रुपए में आयात किया, और दिल्ली में उन्हें कम से कम 70,000रुपए में बेचा।

यह भी पढ़े- तेलंगाना में कल से 10 दिन का लगाया गया लॉकडाउन

नवनीत कालरा दिल्ली के खान मार्केट में स्थित 'खान चाचाट' रेस्टोरेंट का मालिक है, इसके साथ ही वह रिटेल दयाल ऑप्टिकल्स का भी मालिक है। दिल्ली का खान चाचा रेस्तरां सबसे प्रसिद्ध है। यहां पर सेलेब्रिटीज और राजनेताओं का अक्सर आना जाना लगा रहता है। नवनीत कालरा के रेस्टोरेंट से 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद हुए थे इसके साथ ही उसके द्वारा ही मंगाए गए 419 कंसंट्रेटर और मिले। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में उसके घर और फॉर्महाउस पर छापेमारी की लेकिन वो पुलिस के पहुंचने के पहले ही फरार हो गया।