उत्तर प्रदेश में इस वक्त कोरोना संक्रमण के लगातार केसेस बढ़ते जा रहे हैं। यहां पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कोरोना काल बनकर टूटा है। आलम ये है कि पिछले 20 दिनों में कोरोना संक्रमण की वजह से 19 प्रोफेसरों की मौत हुई है। यहां तक की प्रोफेयर के अलावा यहां के कर्मचारी और रिटायर्ड कर्मचारियों को मिलाया जाए तो आकंड़ा 40 के पार पहुंच जाता है।
यह भी पढ़े- अगले 15 दिनों तक गोवा में संपूर्ण लॉकडाउन, जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद
यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों, सेवानिवृत प्रोफेसर और अन्य कर्मचारियों के निधन का सिलसिला रुक ही नहीं रहा है। एएमयू प्रशासन रोजाना किसी न किसी कर्मचारी या पूर्व कर्मचारी के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है। खबरों की माने तो पिछले 20 दिनों में एएमयू के 19 प्रोफेसरों का निधन हो चुका है। और पूर्व कर्मचारियों को मिला कर मरने वालों की संख्या 40 के पार हो जाती है।
खबरों की माने तो एएमयू वीसी प्रो. तारिक मंसूर के भाई अहमद कमर फारुख का भी कोरोना से निधन हो चुका है। फारुख ऑल इंडिया मुस्लिम एजुकेशन कमेटी के एक्जुकेटिव सदस्य भी थे। कोरोना के चलते एमएमयू के संस्कृत विभाग के पूर्व चेयरमैन प्रों खालिद बिन यूसुक का भी कोरोना से निधन हो कहा है. प्रो. खालिद ने ऋग्वेद में पीएचडी की हुई थी।
यह भी पढ़े- बाल-बाल बचा मालदीव, बेहद नजदीक गिरा चीन का बेकाबू रॉकेट
बताते चले कि, उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से 298 मरीजों की मौत हो गई और 26,847 नए संक्रमित पाए गए। अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 298 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 26,847 नए मामले सामने आए हैं।