दिल्ली में बेकाबू कोरोना वायरस की वजह से आम जनजीवन तहस नहस हुआ पड़ा है। तमाम कोशिशों के बाद भी रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अस्पतालों में बेड नहीं है। ऑक्सीजन की भारी कमी है। यही कारण है कि लोगों को ज्यादा इमरजेंसी न होने पर घर पर ही आइसोलेट होने की सलाह दी गई थी। ऐसे में कई मरीजों के सिरियस होने पर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है लेकिन मैके पर मौजूद न होने की वजह से उनकी मौत हो जा रही है ऐसे में दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि होम आइसोलेशन में मरीजों को ऑक्सीजन पहुंचाएगी।
यह भी पढ़े- केरल में नहीं सुधर रहे हालात, लगाया गया 8 मई से 16 मई तक लॉकडाउन
कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली सरकार आपात स्थिति में घर पर ही ऑक्सीजन पहुंचाएगी। होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर सुचारू रूप से मिल सके इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक सिस्टम विकसित किया है। सरकार के इस कदम से अस्तपतालों में भीड़ कम हो सकती है।
होम आइसोलेशन में रह रहे जिन मरीजों के लिए ऑक्सीजन चाहिए, वो दिल्ली सरकार के पोर्टल (https://delhi.gov.in) पर आवेदन दे सकते हैं। आवेदन के साथ फोटो, आधार कार्ड और कोरोना संक्रमित रिपोर्ट भी अपलोड करना पड़ेगा। अगर मरीज ने सीटी स्कैन करवाया है तो उसकी रिपोर्ट भी पोर्टल पर अपलोड करें। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद डीएम कोरोना मरीदज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाएंगे। बाद में जरूरत पड़ने पर इस रीफिलिंग प्लांट से सिलेंडर रीफिल करवाने का भी पास दिया जाएगा।
यह भी पढ़े- गृहमंत्रालय ने लिया एक्शन, ममता दीदी की बढ़ गई टेंशन
बताते चलें कि, इस वक्त दिल्ली में 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना मरीजों की गंभीरता को देखते डीएम को यह तय करने का अधिकार दिया गया है कि किस मरीज को जल्द ऑक्सीजन की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली के हर जिले के लिए 20 ऑक्सीजन सिलेंडर का कोटा तय कर दिया है।