Hindi News

indianarrative

कसाब के ‘स्कूल’ में पाकिस्तानी फौजी देते थे आतंकियों को ट्रेनिंग, पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने उगला राज

courtesy google

देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों को धमाकों से दहलाने की साजिश के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। आरोपियों ने बताया कि इन्हें पाकिस्तान में उसी जगह ट्रेनिंग दी गई थी जहां 26/11 हमले के आतंकी कसाब को ट्रेनिंग दी गई थी। ओसामा और जीशान को भी आईएसआई ने कराची के पास थट्टा में ट्रेनिंग दी थी।

यह भी पढ़ें- Instagram बच्चों के लिए बेहद खतरनाक, डिप्रेशन में आकर कर रहे सुसाइड, देखें क्या कहती हैं रिपोर्ट

आपको बता दें कि थट्टा वही कस्बा है जहां 26/11 के आतंकी 'अजमल आमिर कसाब' को आईएसआई और नेवी एलीट फोर्स ने ट्रेनिंग दी थी। पूछताछ में पता चला है कि आतंकियों को गाजी नाम के एक मेजर या लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी के तहत प्रशिक्षित दिया गया था। जब्बार और हमजा नाम के दो अधीनस्थ थे। ओसामा और जीशान को नावों द्वारा पाकिस्तान ले जाया गया। वे कई छोटी समुद्री यात्राओं के बाद पाकिस्तान पहुंचे, कई बार नावें बदलते हुए। उन्हें एक शहर जियोनी ग्वादर बंदरगाह, पाकिस्तान के पास ले जाया गया।

यह भी पढ़ें- Ramya Krishnan Birthday: Sridevi के 6 करोड़ की वजह से राम्या कृष्णन बनी थीं 'बाहुबली' की राजमाता, बोल्ड सीन्स ने मचाया था धमाका

वहां उनका एक पाकिस्तानी ने स्वागत किया जो उन्हें पाकिस्तान के थट्टा में एक फार्म हाउस में ले गया। थट्टा के फार्म हाउस में तीन पाकिस्तानी नागरिक थे। इनमें से दो, जब्बार और हमजा ने उन्हें प्रशिक्षण दिया। ये दोनों पाकिस्तानी सेना से थे क्योंकि उन्होंने सैन्य वर्दी पहनी थी। हमजा दीवानी कपड़ा पहनते था लेकिन शिविर में उसका लोग काफी सम्मान करते थे। यहां इन ओसामा और जीशान को बम और आईईडी बनाने, आगजनी करने का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें एके-47 चलाने की भी ट्रेनिंग दी गई थी।