Hindi News

indianarrative

कोरोना के मामले कम होते ही UP सरकार का बड़ा फैसला- फिर से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज- इस दिन से लगेंगी कक्षाएं

UP में फिर से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज- इस दिन से लगेंगी कक्षाएं

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की रफ्तार कम होते ही राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में गिरावट आने के बाद और खतरा कम होने के बाद राज्य सरकार ने स्कूल और कॉलेजों को फिर से खोलने का आदेश दिया है। हालांकि, अभी सभी कक्षाएं नहीं खोली जाएंगी, सिर्फ 9वीं से ऊपर के स्कूलों को खोला जाएगा। नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का ही निर्णय लिया गया है।

Also Read: Booster Dose को लेकर लोगों में हिचकिचाहट, देश की इतनी फीसदी नहीं लगवाना चाहती प्रिकॉशन डोज

उत्तर प्रदेश गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने स्कूल और कॉलेजों को खोलने संबंधी आदेश जारी किया। उन्होंने सभी जोन के मंडलायुक्त और अपर पुलिस महानिदेशक को इस आदेश के संबंध में जानकारी दी है। पहले जारी किए गए आदेशों को संशोधित करते हुए उन्होंने कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया। इसके अलावा सभी डिग्री कॉलेजों को भी खोलने के लिए कहा है।

सभी स्कूलों को कोरोना गइडलाइंस का पालन करना जरूरी है ऐसा नहीं करने पर अगर पकड़े गए तो सरकार उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएगी। स्कूल और कॉलेजों में आने वाले शिक्षक, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा हर संस्थान में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करनी होगी। इसके साथ ही सरकार के स्तर पर समय-समय पर निर्गत आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है। राज्य में इन स्कूलों और कॉलेजों को 7 फरवरी के बाद अगले आदेश तक खोलने के लिए कहा गया है।

Also Read: China के हाथों बिक गया है Pakistan, 1962 से ही ड्रैगन बना रहा पैंगोंग झील पर पुल, भारत ने कहा अब हमारी बारी! सदमे में ड्रैगन संग इमरान खान

बता दें कि, कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया था। दिसंबर में नए साल की छुटि्टयां घोषित की गई। इसके बाद स्कूल खुलने का समय आया तो पहले 16 जनवरी तक कक्षाओं को बंद करने का निर्णय लिया गया। फिर 22 जनवरी, 28 जनवरी और आखिर में 6 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने कै फैसला लिया गया। लेकिन अब जब कोरोना का खतरा कम हो गया है तो सरकार ने स्कूल कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला लिया है। इसके साथ ही अब उच्छ कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को नए साल के 38 दिन बीतने के बाद स्कूलों जाने का मौका मिलेगा।