Hindi News

indianarrative

मुंबई से दुर्गापुर जा रही Spice Jet की फ्लाइट बैसाखी तूफान में फंसी, बाल-बाल बचा बड़ा हादसा

लैण्डिंग से पहले तूफान में फंसी Spice Jet की फ्लाइट

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां स्पाइस जेट की फ्लाइट बैसाखी तूफान में फंस गई। तूफान में फंस जाने के कारण विमान बुरी तरह लड़खड़ाने लगी। विमान में सवार यात्रियों की सांसें फूलने लगीं। केबिन में रखा सामान सवारियों के ऊपर गिरने लगा और 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट के बोइंग बी737 विमानको लैंडिंग से ठीक पहले दुर्घटना का सामना करना पड़ा। स्पाइस जेट से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में लैंडिंग से ठीक पहले स्पाइसजेट की एसजी-945 फ्लाइट काल बैसाखी तूफान में फंस गई। फ्लाइट के तूफान में फंसने की वजह से केबिन में मौजूद सारा सामान गिरने लगा, जिसके कारण विमान में मौजूद 40 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्पाइसजेट की फ्लाइट मुंबईसे दुर्गापुर की ओर उड़ान भर रही थी।

दुर्गापुर एयरपोर्ट पर लैंड करने से ठीक कुछ मिनटों पहले फ्लाइट तेज हवाओं के थपेड़ों की चपेट में आ गई और एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि घायल पैसेंजर्स को तत्काल मेडिकल सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय बोइंग 737 (वीटी-एसएलएच) का संचालन एसजी-945 फ्लाइट के रूप में हो रहा था। वरिष्ठ विमानन अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट की दुर्गापुर में सेफ लैंडिंग कराई गई।