देश में एक मई से 18 वर्ष और उनसे उपर वालों को टीका लगने शुरू हो गए हैं। देश में लगातार मामले बढ़ते जा रहे थे जिसके दोखते हुए टीकाकरण तेज करने का फैसला लिया गया है। वहीं एक तरफ जहां वैक्सीन की कमी है तो वहीं दूसरी ओर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक कोरोना वैक्सीन से भरा ट्रक लावारिस हालत में मिला है।
यह भी पढ़े- माफिया सरगना शाहबुद्दीन को तिहाड़ जेल में निगल गया कोरोना
खबर है कि ट्रक में दो लाख 40 हजार वैक्सीन मिली है। सात घंटे तक ये ट्रक चालू हालात में बिना ड्राइवर के सड़क किनारे खड़ा रहा। ये वैक्सीन से भरा ट्रक हैदराबाद से हरियाणा के करनाल जा रहा था। पुलिस ट्रक के ड्राइवर की तलाश में जुटी है, जो वैक्सीन से भरे ट्रक को इंजन ऑन करके इस तरह सड़क किनारे छोड़कर चला गया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने नरसिंहपुर से इस ट्रक को रवाना कर दिया है। वहीं, इस वत्त वैक्सीन और रेमेडिसीर इंजेक्शन को लेकर खुब कालाबाजारी हो रही है ऐसे में अगर वैक्सीन गलत हाथों में लग जाती तो कालाबाजारी और बढ़ जाती।
पुलिस ने कहा कि, हमने मौके पर पहुंचकर वहां देखा कि ट्रक में कोई ट्राइवर या कंडक्टर नहीं था। दस्तावेजों से जानकारी मिली कि ट्रक में कोरोना वायरस की वैक्सीन है। ट्रांसपोर्टर ने बोला कि ड्राइवर से लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरा ड्राइवर भेज रहे हैं, तबतक आप ट्रक की सुरक्षा प्रदान करें।''
यह भी पढ़े- फेफड़ों पर ही नहीं शरीर के इन अंगों पर भी Attack करता है Chinese Virus Corona
बताते चले कि, आज देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हो चुका है, लेकिन वैक्सीन की कमी की वजह से कई राज्यों में 18-44 उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं दी जा रही है। क्योंकि उनके पास वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है। दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश में तीसरे चरण का टीकाकरण शुरु नहीं हो सका है।