Hindi News

indianarrative

इन दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई Audi की पहली Electric Cars, चेक करें कीमत

India में लॉन्च हुई Audi की पहली Electric Cars

भारतीय बाजारों में अब इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। जिसके देखते हुए एक से बढ़कर एक वाहन निर्माता कंपनियां इवी वाहनों के निर्माण करने की ओर रुख कर रही हैं। अब भारत में ऑडी ने भी अपनी पहले इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स से लेकर इसके कीमत के बारे में।

Also Read: Maruti Suzuki भारत में जल्द लॉन्च करेगी Electric Car

ऑडी ने भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक वहानों को लॉन्च किया है। ई-टॉर्न 55 और ई-ट्रोन स्पोर्टबैक 55। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ऑडी ई-ट्रॉन 50, ऑडी ई-ट्रॉन 55, और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 लग्जरी, जीरो एमिशन, परफॉर्मेंस और रोजमर्रा की उपयोगिता का सही मेल हैं। तीन पेशकशों के साथ, हमारे पास छोटी लेकिन बढ़ती लक्जरी एसयूवी स्पेस में हर प्रकार के ईवी ग्राहक के लिए एक प्रस्ताव है।

फीचर्स

ऑडी ई-ट्रॉन 55 और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, 95kW बैटरी ई-ट्रॉन 50, 71kW बैटरी पावर से लैस है। EVs 408hp पावर और 664Nm का टार्क जनरेट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि यह 5.7 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। ऑडी ई-ट्रॉन में प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग, अडॉप्टिव एयर सस्पेंशन और इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 की रेंज 359 किमी से 484 किमी के बीच है

ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक को लगभग 8.5 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।

केबिन के अंदर, 10.1 इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी।

एचवीएसी के संचालन को कंट्रोल करने के लिए मेन यूनिट के नीचे एक दूसरी (8.6 इंच) स्क्रीन भी है।

फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), एम्बिएंट और कंटूर लाइटिंग, 16 स्पीकर्स के साथ B&O साउंड सिस्टम और एयर फ्रेगरेंस के साथ एयर क्वालिटी पैकेज शामिल हैं।

Also Read: Hyundai की सबसे छोटी SUV के लिए हो जाएं तैयार

कीमत

ऑडी ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 की कीमत 1.16 करोड़ रुपए और 1.17 करोड़ रुपए(एक्स शोरूम) रखी गई है।