Hindi News

indianarrative

Battlegrounds Mobile India में चीटिंग करना पड़ेगा महंगा, Krafton देगा ऐसी सजा जो उड़ा देगी होश!

courtesy google

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का युवाओं और बच्चों के बीच काफी क्रेज हैं। पिछले महीने इस वीडियो गेम ने देश में कुल 50 मिलियन डाउनलोड्स का आंकड़ा पार किया। गेम खेलने वालों की संख्या के साथ-साथ चीटिंग करने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही हैं। अगर आप भी गेम खेलने के दौरान चीटिंग करते हैं, तो इसके लिए आपको सजा मिल सकती हैं। आपको बता दें कि 'बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया' में एक बैटल रॉयल गेम है जहां यूजर्स को मिशन्स पूरे करने होते हैं और गेम के अंत तक जीवित रहना होता है।

यह भी पढ़ें- 'मौत की अफवाह' पर Sapna Choudhary का छलका दर्द, कहा- 'रिश्तेदारों के आने लगे थे फोन….'

जिसके चलते कई सारे खिलाड़ी जीतने के लिए चीटिंग का सहारा लेने लगे हैं। चीटिंग को कंट्रोल करने के लिए कंपनी ने एक एंटी-चीटिंग सॉफ्टवेयर बनाया है। क्राफ्टन ने एक एंटी-चीटिंग रिपोर्ट जारी करना शुरू कर दिया है जिसे वो समय-समय पर अपडेट भी करता है। कंपनी अब उन गेमर्स के बारे में पता लगा रही हैं, जो गेम में आगे बढ़ने और जीतने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी की एंटी-चीटिंग रिपोर्ट में कहा कि उन्होंने चीटिंग रोकने और हैकिंग के खिलाफ कदम उठाने में करीब 1.42 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को हमेशा के लिए बैन कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: बेडरुम में रखी ये चीजें कराती हैं पति-पत्नी के बीच लड़ाई, आज ही बाहर फेंके, रिश्ता होगा मजबूत, बढ़ेगा रोमांस

क्राफ्टन कंपनी ने अपने बयान में बताया कि सही तरीके से खेलने वाले खिलाड़ियों को इन चीटर्स की वजह से गेम में पीछे न रहना पड़े, इसके लिए कंपनी लगातार कोशिश कर रही है और रोज अकाउंट्स ब्लॉक किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया कुछ महीनों पहले भारत में तब लॉन्च किया गया था जब पबजी को बैन किया गया था। तब से लेकर अब तक में इस गेम को खेलने वालों की संख्या लगातार बढ़ी है और ये गेम लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।