Hindi News

indianarrative

Jobs News: नौकरी के साथ मिल रही BMW बाइक और iPad Pro भी, देखें और क्या-क्या हैं गजब के ऑफर!

भारत की यह कंपनी अपने एंप्लाई को दे रही गजब का ऑफर

अगर आप कहीं नौकरी ज्वॉइन करते हैं और बदले में आपको BMW बाइक, एपल फोन, समसंग फोन के बदले कई सारे गिफ्ट मिलेंगे तो कैसा लगेगा। यह कोई सपना नहीं बल्कि सच है। दरअसल, प्लाइंट ऑफ सेल यानी POS कैटिगरी में भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी भारतपे (BharatPe) ने अपने नए कर्मचारियों के लिए बंपर ज्वॉइनिंग पर्क की घोषणा की है। जिसके तहत नए एंप्लॉयी को BMW बाइक, Apple iPad Pro, Samsung Galaxy Watch गिफ्ट के तौर पर दे रही है।

यह भी पढ़े: Sarkari Naukri: इस बैंक में निकली कई पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएशन वाले जरुर करें अप्लाई, देखें पूरी डिटेल्स

मिलेंगी ये बाइक

भारत पे ने अपने लिए एक विस्तार योजना तैयार कि है, जिसके तहत कंपनी आने वाले कुछ दिनों में मर्चेंट और कंज्यूमर लेंडिंग के क्षेत्र में कुछ नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगी। इसके लिए उसे टीम का विस्तार करना जरूरी है। कंपनी अपनी टीम में 100 नए लोगों को शामिल करेगी। इंडसट्री के अच्छे टैलेंट को लुभाने के लिए कंपनी नए एंप्लॉयी को दो तरह का पैकेज ऑफर कर रही है। पहला है बाइक पैकेज और दूसरे गैजेट पैकेज। बाइक पैकेज के तहत कंपनी नए एंप्लॉई को 5 सुपर बाइक्स का ऑप्शन दे रही है। जिसमें  BMW G310R, Jawa Parek, KTM Duke 390, KTM RC 390 और रॉयल एनफील्ड Himalayan ऑप्शन के रूप में दिए गए हैं।

गैजेट्स पैकेज

गैजेट्स पैकेज के तहत कपंनी अपने नए एंप्लॉई को  ऐपल आईपैड प्रो (Apple iPad Pro (with Pencil), Bose हेडफोन, हर्मन कार्डन स्पीकर्स, सैमसंग गैलेक्सी घड़ी, WFH डेस्क एंड चेयर और साइकिलिंग के लिए Firefox Typhoon 27.5D साइकिल दे रही है। इसके साथ ही अक्टूबर के महीने से आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है जिसका आयोजन दुबाई में किया जाएगा। कंपनी अपनी टीम के सभी एंप्लॉयी को मैच दिखाने के लिए दुबई ले जाएगी।

यह भी पढ़े: ग्रेजुएशन वाले झट से लपक ले ये शानदार मौका, ऐसे करें अप्लाई, 60 हजार से शुरु सैलरी

इसके अलावा कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए अप्रेजल को 8 महीने पहले घोषित कर दिया है। जो अप्रेजल साल 2022 में मिलता, उसका फायदा अभी दे दिया गया है। इसे 1 जुलाई 2021 से लागू भी कर दिया गया है। अप्रेजल को दो हिस्से में बांटा गया है जिसमें एक हिस्सा एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन यानी ESOP के रूप में भी मिलेगा।