Hindi News

indianarrative

60,000 रुपए तक की बंपर छूट पर मिल रही Tata की ये कारें- Nexon से लेकर सफारी तक हुई सस्ती

60,000 रुपए तक की बंपर छूट पर मिल रही ये कारें

भारतीय वाहन बाजारों में देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इन दिनों अपने कई कारों के चलते मार्केट में विदेशी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। कंपनी ने एक के बाद एक किफायती कारें लॉन्च कर वाहन बाजार में तहलका मचा दिया है। यही वजह है कि देश में इस वक्त टाटा की एसयूवी कार नेक्सॉन को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। टाटा की टिगोर, टियागो, नेक्सॉन, अल्ट्रोज, सफारी से लेकर हैरियर तक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अब कंपनी एक बार फिर से अपने ग्राहकों को छूट देते हुए 60 हजार रूपये तक का डिस्काउंट दे रही है। आईए जानते हैं किस कार पर कंपनी कितनी छूट दे रही है।

Also Read: भारतीय सड़कों पर फिर दौड़ती नजर आई Tesla की ये कार- देखें कब होगी लॉन्च

हैरियर

मिड साइज SUV टाटा हैरियर के 2021 मॉडल पर 60,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 20,000 रुपये तक के कैश बेनेफिट्स शामिल है। डार्क एडिशन ट्रिम्स 20,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट्स के साथ ही कॉर्पोरेट खरीदार एसयूवी पर 25,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।

सफारी

टाटा की एसयूवी कार सफारी को देश में खूब पसंद किया जाता है। इसके 2021 मॉडल पर 60,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। जबकि 2022 वाले मॉडल पर केवल 40,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट्स दिआ जा रहा है।

टियागो

हैचबैक कारों में टाटा की टियागो को खूब पसंद किया जा रहा है। इसपर 10,000 रुपये तक का कैश बेनेफिट दिया जा रहा है। लेकिन हाल ही में लॉन्च किए गए सीएनजी वेरिएंट पर, वेरिएंट के आधार पर 20,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनेफिट मिल रहा है। कॉर्पोरेट खरीदार हैचबैक पर 5,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।

टिगोर

सेडान कारों में इस वक्त लगो टिगोर पर ज्यादा भरोसा जता रहे हैं। इसके सभी सीएनजी वेरिएंट को छोड़कर कॉम्पैक्ट सेडान पर 25,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।

नेक्सन

टाटा नेक्सन (Tata Nixon)अपने यूनिक लुक और डिजाइन के लिए जानी जाती है। इसके डीजल मॉडल पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट्स दिया जा रहा है। वहीं, कॉरपोरेट खरीदार 10,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।

Also Read: एक दो नहीं सीधे 750 से भी ज्यादा ट्रेनें हुई रद्द- फटाफट चेक कर लें अपनी गाड़ी का स्टेटस

टाटा अल्ट्रोज

टाटा अल्ट्रोज पर कंपनी केवल 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बेनेफिट दे रही है।