Hindi News

indianarrative

Ford लेकर आ रहा है इस मशहूर हैचबैक कार का ऑटोमेटिक अवतार, मिलेगा 23Km का शानदार माइलेज

Ford लेकर आ रहा है इस मशहूर हैचबैक कार का ऑटोमेटिक अवतार

घरेलू बाजार में इस वक्त एक से बढ़कर एक एसयूवी और हैचबैक कारों की डिमांड है। इस बीच अब फोर्ड इंडिया ने भी अपनी पहली फिगो हैचबैक के नए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट से पर्द उठा दिया है। घरेलू बाजार में कंपनी इसे 22 जुलाई, 2021 को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस कार का एक टीजर जारी कर घोषणा की है।

Also Read: Hyundai के इस SUV कार की हो रही जमकर बुकिंग, खरीदने के लिए 2 महीने का वेटिंग

टॉर्क कन्वर्टर Ford EcoSport सबकॉम्पैक्ट SUV से 6-स्पीड यूनिट होने की संभावना है। मॉडल पर, इसे 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया है। नए ट्रांसमिशन ऑप्शन को छोड़कर, फोर्ड फिगो के 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर के साथ 95bhp और 119nm पीक टॉर्क के साथ काफी हद तक समान होने की उम्मीद है.।यह वर्तमान में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वही है जो कार निर्माता अपने 1.5 लीटर, थ्री सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के लिए इको स्पोर्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ पेश करता है। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि क्या एस्पायर और फ्रीस्टाइल के लिए समान ट्रांसमिशन की पेशकश की जाएगी, जिसमें फिगो के समान पेट्रोल इंजन मिलता है. डीजल वेरिएंट्स के लिए, इस समय एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की संभावना नहीं है।

 

Also Read: Hyundai की सबसे छोटी SUV के लिए हो जाएं तैयार

इन कारों से होगी टक्कर

 

फोर्ड फिगो मैनुअल की कीमत वर्तमान में 5.82 लाख रुपए(एक्स-शोरूम) से शुरू है और उम्मीद है कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिड और टॉप वेरिएंट पर उपलब्ध होगा। माना जा रहा है कि, ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए कीमतें मैनुअल के मुकाबले 50,000-60,000 रुपए तक अधिक होंगी। इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट एएमटी, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, वोक्सवैगन पोलो एटी से होगा।