भारतीय बाजार में टू-व्हीलर व्हीकल्स की अपनी एक अलग ही मार्केट है, कई दिग्गज कंपनियां अपनी मोटरसाइकिलें और स्कूटर बेचती हैं। लेकिन अब आपको एक दिग्गज कंपनी की बाइक और स्कूटर के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। कंपनी ने इनके दामों में इजाफा कर दिया है।
Also Read: स्विफ्ट और मैग्नाइट जैसी कारों को टक्कर देने आई Citroen C3 दमदार SUV कार
बताते चलें कि, इन दिनों कई वाहन निर्माताओं ने अपने कारों के दामों में इजाफा कर दिया है। इसके बाद अब टू-व्हीलर कंपनियां भी धीरे-धीरे अपने वाहनों के दामों में बढ़ोतरी कर रही हैं। इस वक्त हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी वाहनों के रेट बढ़ा दिए हैं और 20सितंबर से मोटरसाइकिलें और स्टूकर महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी के फैसले को कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया है। कंपनी ने 3,000रुपये तक दाम बढ़ा दिए हैं।
हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि वह त्योहारी सीजन के बारे में आशावादी बनी हुई है। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माण कंपनी के लिए अगस्त में बिक्री 2020में इसी महीने के आंकड़ों की तुलना में 22%कम हो गई थी। यह पिछले फाईनेंशियल ईयर की समान अवधि की तुलना में अप्रैल-अगस्त FY22के बेहतर आंकड़ों के बावजूद है, हालांकि कोविड लहरों की वजह से नतीजे अलग-अलग हैं।
Also Read: लॉन्च हुई Okaya की EV Scooter
कई और कंपनियों ने अपने वाहनों के दामों में इजाफा किया है। इसके पीछे कंपनियों का खास तौर पर मानना है कि, इनपुट कॉस्ट में लगातार वृद्धि होने के चलते दामों में इजाफा करना पड़ रहा है।