Hindi News

indianarrative

Maruti Suzuki की कारों ने ग्रामीण इलाकों में मचाया धूम, कंपनी ने बेच दीं इतने लाख से ज्यादा कारें

Maruti Suzuki की कारों ने ग्रामीण इलाकों में मचाया धूम

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की इस वक्त शहरों के साथ-साथ ग्रामिण क्षेत्रों में भी जबरदस्त डिमांड बढ़ी है। गांव में इस कार की अच्छी खासी डिमांड है, कंपनी ने इस बारे में बताया है कि भारत के ग्रामीण बाजारों में 50 लाख की कुल बिक्री का आंकड़ी पार कर लिया है। इतनी भारी मात्रा में गावों में इस कार बिकना वाकई में एक बड़ी उपलब्धि है।

Also Read: Ford लेकर आ रहा है इस मशहूर हैचबैक कार का ऑटोमेटिक अवतार

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि, देश के ग्रामीण हिस्सों में इस कार की जबरदस्त बिक्री हुई है। 1,700 से अधिक खास आउटलेट के साथ, उसकी कुल बिक्री का लगभग 40 फीसदी आज ग्रामीण बाजारों से आता है। कंपनी की कुल बिक्री चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में 3,53,614 इकाई रही। वित्त वर्ष 2020-21 में कुल बिक्री 14,57,861 यूनिट्स थी, जो 2019-20 की कुल बिक्री 15,63,297 यूनिट्स के मुकाबले कम थी।

मारुति सुजुकि इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि, हमें यह घोषणा करते हुए गर्व है कि हमारे ग्राहकों और स्थानीय डीलर भागीदारों के समर्थन से हमने ग्रामीण भारत में कुल बिक्री के लिहाज से 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, ग्रामीण बाजारों का कंपनी के कारोबार में एक विशेष स्थान है। सालों से हमने इस खंड की जरूरतों का ध्यानपूर्वक अध्ययन किया है, हम ग्रामीण भारत में ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप उत्पादों और सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Also Read: Lamborghini ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, तीन साल के अंदर कर दिखाया ऐसा कमाल कि Huracan और Aventador भी रह गई पीछे

बताते चलें कि, इस वक्त घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की भी भारी डिमांड है, जिसे देखते हुए अब मारुति सुजुकी भी इलेक्ट्रिक कार निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने की योजना बना रही है। हाल ही में एक खबर आई थी कंपनी 2025 तक भारतीय बाजारों में अपनी कई इलेक्ट्रिक वाहन उतारेगी। वैगनार, स्विफ्ट डिजायर जैसी कई कारों का इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग की जा रही है।