Hindi News

indianarrative

Lamborghini ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, तीन साल के अंदर कर दिखाया ऐसा कमाल कि Huracan और Aventador भी रह गई पीछे

photo courtesy Google

इटैलियन लग्जरी सुपर कार निर्माता कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने एसयूवी उरुस के 15,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन पूरा कर लिया है और इस तरह ब्रांड के इतिहास में सबसे ज्यादा बनाई जाने वाली कार बन गई है। लेम्बोर्गिनी उरुस ने ये रिकॉर्ड सिर्फ 3 सालों में ही हासिल की। आपको बता दें कि लेम्बोर्गिनी ने साल 2019 में एसयूवी उरुस को अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारा था। भारत समेत दुनियाभर में इस एसयूवी को काफी पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Farmers Protest और लॉकडाउन के बीच 'किसानों' ने खरीद डालीं 50 लाख कार, देखें रिपोर्ट

लोग न सिर्फ इसके डिजाइन बल्कि इसके दमदार फीचर्स के भी दिवाने है। यही वजह है कि इस एसयूवी उरुस को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। एसयूवी उरुस ने हुराकैन और एवेंटाडोर को काफी पीछे छोड़ दिया है। इस साल की पहली छमाही में इसे दुनिया भर में 2,796 लोगों ने खरीदा, जो साल 2020 की पहली छमाही की तुलना में 37 फीसदी ज्यादा है। भारत में इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 1 करोड़ रुपये से शुरू है। ये कार चार नए कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है।

यह भी पढ़ें- Delhi NCR में अपना घर खरीदने का सपना होगा पूरा, योगी सरकार ला रही शानदार आवासीय स्कीम

एसयूवी में पांच लोगों और उनके सामान के लिए काफी ज्यादा स्पेस है। इसके साथ ही इसका प्रदर्शन भी शानदार है। कार के अंदर और बाहर दोनों तरफ से रीफाइन्ड स्टाइल में उपलब्ध है। उरुस के इंजन की बात करें तो इस शानदार कार में 4.0 लीटर, 8-सिलिंडर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 641 बीएचपी का मैक्सिमम पावर के साथ 850 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन लेम्बोर्गिनी की सबसे पॉवरफुल इंजनों में शुमार है।

इस कार 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 3.6 सेकंड का समय लगता है।  भारत में कई फ़िल्मी सितारों और बिजनेसमैन के पास लेम्बोर्गिनी उरुस कार है। हाल ही में कार्तिक आर्यन, विक्की कौशल और रणवीर सिंह ने इस कार को खरीदा है।