Hindi News

indianarrative

कोरोना लॉकडाउन के बीच किसानों ने खरीदीं 50 लाख से ज्यादा कार, देखें रिपोर्ट

प्रतीकात्मक इमेज, सौजन्य - गूगल

एक तरफ किसानों के बहाने कुछ आंदोलनजीवी दिल्ली के बॉर्डर घेर कर बैठे हैं और अब संसद पर धरना देने जा रहे हैं तो वहीं किसानों ने 50 लाख से ज्यादा कार खरीद कर शोषण के आरोपों को नकार दिया है। कार खरीदने का आंकड़ा कार बनाने वाली कंपनी ने जारी किया है। इस कंपनी ने बताया है ग्रामीण बाजारों में साल 2020-2021 के दौरान 50 लाख कार की बिक्री पूरी हो चुकी है। ये जानकर आपको हैरानी जरुर हूई होगी, लेकिन ये आंकड़ा हमारा नहीं बल्कि देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का है।

यह भी पढ़ें- Delhi NCR में अपना घर खरीदने का सपना होगा पूरा, योगी सरकार ला रही शानदार आवासीय स्कीम

मारुति सुजुकी के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने देश के ग्रामीण बाजारों में 50 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी कर ली है। कंपनी की ग्रामीण हिस्सों में 1,700 से अधिक कस्टमाइज्ड आउटलेट हैं। कंपनी लगातार गांव वालों के बीच अपनी पकड़ को मजबूत कर रही है। यही कारण है, कि वित्त-वर्ष 2008-2009 के 10 प्रतिशत की सेल तकरीबन 11 साल बाद अब 40.9 प्रतिशत पर पहुंच गई है। सेल्स के जरिए कंपनी ग्रामीण इलाकों में अपनी छाप और भी गहरी करने की कोशिशों में है।

 

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: बुजुर्गों के लिए मोदी सरकार का बड़ा कदम, सीनियर सिटिजंस को मिलेंगे 20 हजार रुपए महीना!

ग्रामीण इलाकों में 50 लाख कार की बिक्री पूरी होने की खुशी में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग एंड सेल्स के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा- 'हमारे कारोबार में ग्रामीण बाजार खास मायने रखता है। कंपनी ने साल 2008 में ग्रामीण इलाकों की ओर फोकस किया। इस कदम को सफल बनाने के पीछे स्माल और कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट का काफी योगदान है। खासतौर पर ग्रामीण ग्राहकों के लिए स्थानीय भाषा में डिजाइन किए गए कैंपेन ने कंपनी को आगे बढ़ाया।