दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदने का है सपना, तो आपके लिए यूपी की योगी सरकार जल्द ही एक आवासीय स्कीम लेकर आ रही है। दरअसल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण यानी जीडीए ने आवासीय योजना लांच करने का ऐलान किया है। इसके लिए सर्वे कर मुरादनगर में 150 एकड़ जमीन चिह्न्ति की गई है। यहां जीडीए छह हजार भूखंड की स्कीम लांच करेगा।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: बुजुर्गों के लिए मोदी सरकार का बड़ा कदम, सीनियर सिटिजंस को मिलेंगे 20 हजार रुपए महीना!
जीडीए की योजना इस बार आपसी समझौते के आधार पर किसानों से जमीन लेने की है ताकि एक निश्चित समयावधि में योजना का विकास कर भूखंड और फ्लैट का आवंटन हो सके। आवंटियों को परेशानी से बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि साल 2004 में मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में जीडीए ने छह गांवों की 1234 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन अधिग्रहण के खिलाफ कुछ किसान कोर्ट चले गए।
जिसके चलते जीडीए की इस योजना में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। साल 2016 के नवंबर में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नए भू-अधिग्रहण कानून के अनुसार मुआवजा देकर जमीन लेने के आदेश दिए। इस आवासीय योजना को पूरा करने के लिए जीडीए ने 1200 करोड़ रुपये का लोन लिया और किसानों को नए भू-अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा देकर जमीन अपने नाम की। लेकिन ये योजना 17 साल के बाद भी अभी तक पूरी नहीं हो सकी है।